प्रधानमंत्री ने 'मोदी ऐप' को बताया उपयोगी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके नाम से शुरु किए गए 'मोदी ऐप' को राष्ट्र निर्माण के लिए काफी उपयोगी बताया है। बड़ी संख्या में युवाओं ने राजधानी में इकट्ठा होकर राष्ट्र निर्माण में स्वेच्छा से योगदान करने के लिए 'मोदी ऐप' का इस्तेमाल कर परस्पर संपर्क साधा था।
मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर कहा, मैं इस बात से खुश हूं कि लोगों, खासकर युवाओं द्वारा 'मोदी ऐप' का इस्तेमाल राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में एक सशक्त माध्यम के तौर पर किया जा रहा है।
बुधवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने राजधानी में इकट्ठा होकर राष्ट्र निर्माण में स्वेच्छा से योगदान करने के लिए 'मोदी ऐप' का इस्तेमाल कर परस्पर संपर्क साधा था।
प्रधानमंत्री ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, मैं युवा मित्रों को उनके इस प्रयास के लिए धन्यवाद देता हूं और साथ ही 'मोदी ऐप' को माध्यम बनाकर राष्ट्र निर्माण के लिए उन्होंने जो उत्तम विचार व्यक्त किए हैं, उनकी सराहना करता हूं। (वार्ता)