गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National News, Border Security Force, cool jacket, Indian soldiers, BSF
Written By
Last Modified: जैसलमेर , रविवार, 19 जून 2016 (18:43 IST)

अब गर्मी में भी 'कूल' रहेंगे सीमा सुरक्षाबल के जवान

National News
जैसलमेर। कहर बरपाती गर्मी के बीच देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे जवानों को अब 'कूल' जैकेट ठंडा रखेंगी।
एक निजी कंपनी ने एक ऐसी 'कूल' जैकेट तैयार की है, जो करीब 6 घंटे तक जवानों के शरीर और सिर को ठंडा रख सकेगी। वर्तमान में शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में ऐसी 10 जैकेटों का परीक्षण किया जा रहा है। पिछले 2-3 दिन से चल रहे परीक्षण में शुरुआती तौर पर ये जैकेट कारगर साबित हो रही हैं। बीएसएफ की एक कमेटी इन परीक्षणों की निगरानी कर रही है।
 
जैकेटों में आगे-पीछे 12 पॉकेट हैं। इनमें 'फेज चेंज मैटीरियल' (पीसीएम) रसायन के पैकेट रखे जाते हैं। ये पीसीएम के पैकेट जवानों के शरीर को करीब 6 घंटे तक ठंडा रखने में सहायक होते हैं। इसके बाद इन पीसीएम को वापस डीप फ्रिज में रिचार्ज के लिए रखना होता है। रिचार्ज के बाद इन्हें वापस इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
सीमा सुरक्षाबल राजस्थान फ्रंटियर के उपमहानिरीक्षक रवि गांधी ने रविवार को बताया कि कूल वेस्ट जैकेट का परीक्षण जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र से लगते अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में ड्यून्स के इलाके में करीब 50 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच जवानों पर किया जा रहा है। जिले की 12 बीएसएफ सीमा चौकियों में 'कूल वेस्ट जैकेट' का परीक्षण चल रहा है।
 
उन्होंने बताया कि जवानों को जैकेट पहनने को कहा गया है और यह देखा जा रहा है कि कितने समय तक यह जैकेट जवानों के शरीर को ठंडा रख पा रही है। बीएसएफ के डॉक्टर और अधिकारी यह देख रहे हैं कि जैकेट कितनी सार्थक है तथा उसके बाद वे इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजेंगे।
 
गांधी ने बताया कि इन जैकेटों में विशेष प्रकार का तरल पदार्थ लगाकर डीप फ्रिज में रख दिया जाता है। तरल पदार्थ 5-6 घंटे तक जैकेट को ठंडा रखता है। यह प्रक्रिया निरंतर रखी जाती है। जवानों द्वारा 5-6 घंटे तक इसका उपयोग किए जाने के बाद वापस चार्ज किया जाता है। (भाषा)