• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National News, AgustaWestland case, SIT, CBI
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 9 जून 2016 (21:46 IST)

अगस्ता एवं माल्या मामले की जांच के लिए SIT गठित

National News
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले और कारोबारी विजय माल्या से जुड़े बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच में तेजी के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। 
                  
सीबीआई सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि जांच एजेंसी के अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना इस एसआईटी का नेतृत्व करेंगे।
 
वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में दलाली की जांच सीबीआई कर रही है। इसे लेकर संसद के बजट सत्र में जोरदार हंगामा हुआ था और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था। 
 
इतना ही नहीं बैंकों का करीब नौ हजार करोड़ रुपए लेकर कारोबारी विजय माल्या के विदेश चले जाने को लेकर भी सरकार की किरकिरी हुई थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जज से मांगी 25 लाख की फिरौती, न देने पर हत्या की धमकी