सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narottam Mishra, Delhi High Court, Paid News case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (18:32 IST)

मंत्री नरोत्तम मिश्रा को हाईकोर्ट का झटका

Narottam Mishra
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने पेड न्यूज मामले में चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य ठहराए गए मध्यप्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा की याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी।
 
न्यायमूर्ति इंदरमीत कौर ने चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के फैसले के खिलाफ मिश्रा की याचिका निरस्त कर दी। एकल पीठ ने कल मिश्रा, चुनाव आयोग एवं कांग्रेस नेता राजेन्द्र भारती के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
 
उच्चतम न्यायालय ने मिश्रा और उनकी याचिका का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती से कहा था कि वह दिल्ली उच्च न्यायालय की कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के समक्ष जाएं और उनसे पीठ के गठन का अनुरोध करें। शीर्ष अदालत ने दिल्ली उच्च न्यायालय को भी सलाह दी थी कि वह राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपना निर्णय दे। 
 
शीर्ष अदालत के इसी आदेश के आलोक में न्यायमूर्ति कौर को मामले की सुनवाई के लिए सौंपा गया था। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनाव आयोग ने पेड न्यूज के मामले को लेकर अयोग्य घोषित करार दिया था। मिश्रा पर 2008 चुनाव के दौरान पेड न्यूज के आरोप लगे थे। आरोप साबित होने के बाद चुनाव आयोग ने तीन साल के लिए उन्हें चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंफोसिस का मुनाफा 1.3% बढ़ा