गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narerndra Singh Tomar on Mnarega in Parliament
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (11:54 IST)

मनरेगा में रिकॉर्ड काम, 10 करोड़ से ज्यादा को मिला फायदा

मनरेगा में रिकॉर्ड काम, 10 करोड़ से ज्यादा को मिला फायदा - Narerndra Singh Tomar on Mnarega in Parliament
नई दिल्ली। ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोरोना संकट के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत रिकॉर्ड कामकाज हुआ और इसके बजट में भारी वृद्धि की गई।
 
तोमर ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पिछली बार मनेगा के तहत 61000 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान था लेकिन अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इसके बजट को एक लाख 11 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया था और इसमें से 90000 करोड़ रुपए राज्यों को जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना का बजट मांग के अनुसार बढ़ाया जाता है और इस बार इसका बजट 73000 करोड़ रुपए किया गया है।
 
तोमर ने कहा कि मनरेगा एक महत्वाकांक्षी योजना है और इससे करीब दस करोड़ लोग सक्रिय रुप से जुड़े हैं। इस वर्ष 52 प्रतिशत महिलाओं को मजदूरी मिली। उन्होंने कहा कि मनरेगा की राशि का भुगतान मजदूरों के बैंक खातों में की जाती है। कई बार राज्यों के स्तर पर भुगतान में देर होती है जिसके लिए कानून में ब्याज का प्रावधान भी किया गया है। (वार्ता)