• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi attacks modi government
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (09:41 IST)

राहुल गांधी का मोदी सरकार से सवाल, फिंगर 4 से फिंगर 3 पर क्यों आई सेना...

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि भारतीय सेना फिंगर 4 से फिंगर 3 पर क्यों आई। उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया कि देश की जमीन चीन को क्यों दी?
राहुल गांधी ने चीन मसले पर कहा कि कल रक्षा मंत्री ने संसद में अपनी बात कही। इसमें कुछ चीजें हैं जो साफ होनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी सेना कैलाश रेंज तक पहुंची थी, यहां से सेना क्यों हटाई गई। उन्होंने कहा कि हमारी सेना फिंगर 4 पर रहती थी, फिर उसे फिंगर 3 पर क्यों लाया गया?
 
राहुल गांधी ने डेपसांग मसले पर भी कहा कि वहां से चीनी सेना पीछे क्यों नहीं हटी है? ये साफ है कि देश के प्रधानमंत्री ने भारत की पवित्र जमीन चीन को पकड़ा दी है। राहुल बोले कि पीएम मोदी ने चीन के सामने माथा टेक दिया है।
 
राहुल ने कहा कि सेना के बलिदान का अपमान किया गया। सेना के बलिदान के अपमान का हक किसी को नहीं। 
ये भी पढ़ें
ऋषिगंगा नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ने से लोगों में दहशत, 36 शव बरामद, 168 की तलाश जारी