शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Yogi Adityanath, Chief Minister,
Written By
Last Updated : रविवार, 2 अप्रैल 2017 (16:59 IST)

संगम दिखेगा में मोदी-योगी 'संगम'

संगम दिखेगा में मोदी-योगी 'संगम' - Narendra Modi, Yogi Adityanath, Chief Minister,
गोरखपुर के सांसद गोरक्ष पीठ के मुखिया योगी आदित्यनाथ मुख्‍यमंत्री बनने के बाद 2 अप्रैल को संगम यानी इलाहाबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा करते नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कि योगी 18 मार्च को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बने थे। 
 
हालांकि योगी मुख्‍यमंत्री बनने के बाद दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर चुके हैं एवं संसद में भाषण भी दे चुके हैं। योगी लगभग नरेन्द्र मोदी की शैली पर ही काम कर रहे हैं। कट्‍टर हिन्दू चेहरा कहे जाने वाले योगी अब सिर्फ विकास की की बात कर रहे हैं। नरेन्द्र मोदी जहां देश की 125 करोड़ जनता की बात करते हैं, वहीं योगी उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता की बात कर रहे हैं। कई जगह दौरे कर, अवैध बूचड़खानों बंद करवाकर वे अपने काम करने की स्टाइल का ट्रेलर भी दिखा चुके हैं। 
 
दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट की स्थापना के 150 साल पूरे होने पर सालभर तक चलने वाले कार्यक्रम का समापन 2 अप्रैल को होगा। इस मौके पर हाईकोर्ट परिसर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी शामिल होंगे।
 
प्रयाग में योगी और मोदी का 'संगम' इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इन दिनों मीडिया सिर्फ योगी ही छाए हुए हैं। इससे पहले आमतौर पर मोदी मीडिया की सुर्खियां बनते थे। ऐसे में दोनों की भाव-भंगिमाएं क्या होंगी इस पर भी सभी की नजर रहेंगी।