सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi will be in Varanasi for 30 hours
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (10:02 IST)

PM मोदी 30 घंटे रहेंगे वाराणसी में, इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे मंथन

PM मोदी 30 घंटे रहेंगे वाराणसी में, इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे मंथन - Narendra Modi will be in Varanasi for 30 hours
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में आज सोमवार से शुरू हो रहे 2 दिवसीय वाराणसी सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री और 9 उपमुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे जिसमें सुशासन से जुड़े व्यापक विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। मोदी वाराणसी में 30 घंटे रहेंगे।

 
उन्होंने कहा कि सम्मेलन के जरिए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अन्य राज्यों से सीखने और प्रगति करने में मदद मिलेगी और उनके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों को पेश करने का भी अवसर मिलेगा। सिंह ने कहा कि 'मुख्यमंत्री परिषद' में असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भाग लेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि वाराणसी के मध्य में स्थित महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ गलियारे को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों को समर्पित करेंगे। इस विशाल परियोजना से वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। बयान के मुताबिक काशी विश्वनाथ गलियारे को जनता को समर्पित करने के बाद सम्मेलन की शुरुआत होगी। इस तरह का सम्मेलन पहली बार वाराणसी में आयोजित होने वाला है जिसके उद्घाटन सत्र को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा संबोधित करेंगे।