गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi to attend India vs Australia ODI World Cup Final
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 नवंबर 2023 (12:49 IST)

PM नरेंद्र मोदी उठाएंगे वनडे विश्वकप फाइनल का लुत्फ, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री नहीं आ पाएंगे

PM नरेंद्र मोदी साथ उठाएंगे वनडे विश्वकप फाइनल का लुत्फ, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री नहीं आ पाएंगे - Narendra Modi to attend India vs Australia ODI World Cup Final
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने उच्च स्तरीय बैठक कर अहमदाबाद में 19 नवंबर को होने वाले विश्व कप क्रिकेट फाइनल मैच के दौरान सुरक्षा-स्वच्छता-यातायात प्रबंधन आदि की व्यापक समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री करेंगे इस फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम आने वाले हैं, इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने सुरक्षा प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच देखने आ रहे दर्शकों, गणमान्य व्यक्तियों की आवाजाही में कोई व्यवधान न हो इसके लिए यातायात प्रबंधन, जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्जन जैसे मामलों पर मार्गदर्शन दिया है. मुख्यमंत्री को मैच देखने आने वाले नागरिकों के परिवहन की सुविधा और लंबी यात्राओं और लंबे समय तक सेवाएं जारी रखने के लिए बीआरटीएस, मेट्रो रेल, एएमटीएस के साथ समन्वय करने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से आग्रह किया कि अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ब्रिज, मुख्य सड़कों आदि सहित धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों आदि की साफ-सफाई बरकरार रखी जाए और इस बात का विशेष आग्रह किया गया कि नगर निगम तंत्र साफ-सफाई पर पर्याप्त ध्यान दे । बैठक में मैच शुरू होने से पहले और मध्यांतर के दौरान आकर्षणों के बीच वायु सेना की सूर्य किरण टीम के नियोजित एयर शो, लोक गायक आदित्य गढ़वी और प्रसिद्ध संगीतकार प्रीतम के प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई।

पुलिस प्रमुख विकास सहाय और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक ने दोनों क्रिकेट टीमों को स्टेडियम तक ले जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सहित 4,500 से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार के मंत्रियों और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत मैच देखने आने वाले गणमान्य लोगों की सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी. इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव राजकुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान प्रधान सचिव कैलाशनाथन, गृह विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव मुकेश पुरी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव पंकज जोशी, शहरी विकास के प्रधान सचिव अश्विनीकुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें
2 लाख रुपए होटल का किराया, फाइनल मैच के कारण फ्लाइट भी महंगी