• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi's appeal to workers regarding Lok Sabha elections
Last Updated : शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (16:03 IST)

मोदी ने की LS चुनाव में 370 सीटें जीतकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील

मोदी का कार्यकर्ताओं से 100 दिन तक जी-जान से जुट जाने का आह्वान

मोदी ने की LS चुनाव में 370 सीटें जीतकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील - Narendra Modi's appeal to workers regarding Lok Sabha elections
Narendra Modi's appeal to workers regarding Lok Sabha elections : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP)के कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीटें (370 seats) जीतने के लिए जी-जान से जुट जाने और इस लक्ष्य को हासिल कर पार्टी के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee) को श्रद्धांजलि अर्पित करने को कहा।
 
भाजपा को लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतना है: प्रधानमंत्री ने यह बात नई दिल्ली में यहां भारत मंडपम में राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले हुई भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। पदाधिकारियों की बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे महत्वपूर्ण बात यह कही कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतना है।

 
मोदी का कार्यकर्ताओं से 100 दिन तक जी-जान से जुट जाने का आह्वान :  तावड़े के मुताबिक मोदी ने कहा कि  370 सीटें हमारे लिए आंकड़ा नहीं है। यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अगले 100 दिन तक जी-जान से जुट जाने का आह्वान किया।
 
गठबंधन उम्मीदवारों का चुनाव चिह्न 'कमल' का फूल : तावड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बैठक में भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों को लेकर कहा कि उम्मीदवार भाजपा का चुनाव चिह्न 'कमल' का फूल होगा। उनके अनुसार प्रधानमंत्री ने आगामी चुनाव में हर बूथ पर पिछले चुनाव के मुकाबले 370 अधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के लिए निर्धारित किया है।

 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा पहली बार मतदान के पात्र युवाओं को पार्टी के कार्यकर्ता 2014 से पहले के भारत और 2014 के बाद के भारत का फर्क बताएं। उन्होंने कहा कि विपक्ष अगले चुनाव में 'तू-तू, मैं-मैं' की राजनीति करेगा लेकिन भाजपा को विकास और गरीब कल्याण के मुद्दे पर आगे बढ़ना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta