• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi Roadshow
Written By
Last Modified: राजकोट , मंगलवार, 27 जून 2017 (14:12 IST)

मोदी करेंगे गुजरात में करेंगे रोड शो

मोदी करेंगे गुजरात में करेंगे रोड शो - Narendra Modi Roadshow
राजकोट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका यात्रा से लौटने के बाद 29 जून को अपने गृहराज्य गुजरात के राजकोट शहर में आठ किलोमीटर लंबा एक रोड शो करेंगे। मोदी का गुजरात में यह पिछले तीन माह में दूसरा रोड शो होगा। उन्होंने गत 16 अप्रैल को सूरत में हवाई अड्डे से सर्किट हाउस तक 12 किमी लंबा रोड शो किया था। ज्ञातव्य है कि गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं।
 
मोदी दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर 29 जून को अहमदाबाद पहुंचेगे, जहां साबरमती आश्रम में एक कार्यक्रम में शिरकत तथा महात्मा गांधी के गुरु श्रीमद राजचंद्रजी पर डाक टिकट तथा सिक्का जारी करने के बाद शाम चार बजे राजकोट हवाई अड्डे पर पहुंचेगे। 
 
वे रेसकोर्स रोड पर 21000 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करने के बाद शहर में पेयजल आपूर्ति के मुख्य स्रोत आजी डैम -1 जाएंगे जहां हाल में सौनी योजना के तहत नर्मदा नदी का पानी पहुंचा है। वह वहां एक लाख से अधिक लोगों की जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम 5 बजे से रोड शो शुरू करेंगे जो शाम साढ़े बजे तक चलेगा।
 
राजकोट नगर भाजपा अध्यक्ष कमलेश मीराणी ने बताया कि रोड शो अमूल सर्किल, चुनारावाड चौक, डीलक्स सिनेमा, कैशरे हिंद पुल, हास्पिटल चोक, बहुमाली चौक, जिला पंचायत चौक, किशानपरा और मेयर बंगलो होते हुए एयरपोर्ट पहुंचेगा। मोदी के स्वागत के लिए अभी से पूरे शहर को सजाया-संवारा जा रहा है।
 
मोदी अपनी गुजरात यात्रा के दूसरे और अंतिम दिन अरवल्ली के मोडासा में एक जल परियोजना का उद्‍घाटन करेंगे तथा अहमदाबाद में युवाओं के एक सम्मेलन में भाग लेने के बाद राजधानी गांधीनगर में टेक्सटाइल सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गैस सिलेंडर में विस्फोट से पांच मरे