• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gas Cylinder National Capital
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 27 जून 2017 (14:25 IST)

गैस सिलेंडर में विस्फोट से पांच मरे

गैस सिलेंडर में विस्फोट से पांच मरे - Gas Cylinder National Capital
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओखला इलाके में कल रात एक चाय स्टाल में एक गैस सिलेंडर में विस्फोट से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रात करीब 21.56 बजे घटना की सूचना मिली। इसके बाद पांच दमकलें मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। 
 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें ईएसआई और सफदरजंग के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से पांच लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि अन्य लोगों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की जांच कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आधार पर सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत