शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi remembers Lata Mangeshkar on her birth anniversary
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 सितम्बर 2022 (10:35 IST)

जन्मदिन पर पीएम मोदी को याद आईं लता दीदी, खुश होकर बताई यह बात

जन्मदिन पर पीएम मोदी को याद आईं लता दीदी, खुश होकर बताई यह बात - Narendra Modi remembers Lata Mangeshkar on her birth anniversary
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की जयंती पर उन्हें याद किया और कहा कि उन्हें खुशी है कि उत्तरप्रदेश के अयोध्या में उनकी स्मृति में एक चौक का नामकरण किया जा रहा है। लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में मशहूर संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर के यहां हुआ था।
 
मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि 'लता दीदी की जयंती पर आज उन्हें याद कर रहा हूं। याद करने को बहुत कुछ है, कई ऐसे संवाद हैं जिनमें उन्होंने मुझ पर अपना प्यार बरसाया। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज उनकी स्मृति में अयोध्या में एक चौक का नामकरण किया जाएगा। देश की महान हस्तियों में एक लता दीदी को यह उचित श्रद्धांजलि होगी।'

 
'भारतरत्न' लता ने अपनी आवाज और अपनी सुर साधना से बहुत छोटी उम्र में ही गायन में महारत हासिल की और विभिन्न भाषाओं में गीत गाए। पिछली पीढ़ी ने जहां लता की शोख और रुमानी आवाज का लुत्फ उठाया, वहीं मौजूदा पीढ़ी उनकी समंदर की तरह ठहरी हुई परिपक्व गायकी को सुनते हुए बड़ी हुई है।
 
प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में लता मंगेशकर की स्मृति में एक चौक का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। सरयू नदी के तट पर स्थित नया घाट क्षेत्र को 7.9 करोड़ रुपए के अनुमानित बजट से लता मंगेशकर चौक विकसित किया गया है। संबंधित जगह का मुख्य आकर्षण यह है कि वहां भारतीय संगीत वाद्ययंत्र 'वीणा' स्थापित किया गया है जिसका वजन 14 टन, लंबाई 40 फुट और ऊंचाई 12 मीटर है।
ये भी पढ़ें
भाजपा सांसद रवि किशन के साथ धोखाधड़ी, मुंबई के व्यापारी ने लगाया 3.25 करोड़ रुपए का चूना