• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, prime minister, skills development, employment, Congress
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 3 अप्रैल 2016 (18:57 IST)

कौशल विकास के नाम पर मूर्ख बना रहे हैं मोदी : कांग्रेस

Narendra Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रोजगार और कौशल विकास के बारे में किए गए वादों को लेकर कटघरे में खड़ा करते हुए रविवार को आरोप लगाया कि वे इस कार्यक्रम के नाम पर लोगों को सिर्फ मूर्ख बनाने का काम रहे हैं।
 
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट करके कहा कि गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने कौशल विकास के नाम पर लोगों से बड़े-बड़े वादे किए थे। तब उन्होंने राज्य की जनता को मूर्ख बनाया था और अब प्रधानमंत्री बनकर फिर वे उसी तरह का काम कर रहे हैं।
 
पार्टी ने कहा कि मोदी ने वर्ष 2009 में गुजरात में कौशल विकास कार्यक्रम की शुरुआत की थी और 4.75 लाख युवाओं को इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित करके रोजगार देने का वादा किया था लेकिन हकीकत यह है कि 2015 तक इस कार्यक्रम के तहत सिर्फ 1185 लोगों को ही नौकरी दी जा सकी है। इस सूची में भी कई लोगों के नाम दो बार छपे हुए हैं।
 
पार्टी ने ट्वीट पेज पर मोदी का चित्र भी पोस्ट करके उनसे सवाल किया है कि क्या मोदी कौशल विकास को लेकर अब भी गंभीर हैं। (वार्ता)