• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi paid tribute to Pranab Mukherjee
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (11:29 IST)

जयंती पर मोदी ने दी प्रणब दा को श्रद्धांजलि, बताया अपनी तरह की अनूठी हस्ती

जयंती पर मोदी ने दी प्रणब दा को श्रद्धांजलि, बताया अपनी तरह की अनूठी हस्ती - Narendra Modi paid tribute to Pranab Mukherjee
Pranab Mukherjee Jubilee: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि वे एक ऐसी अनूठी हस्ती थे, जो एक उत्कृष्ट राजनेता होने के साथ ही अद्भुत प्रशासक और ज्ञान का भंडार भी थे।ALSO READ: शिवसेना MLA का दावा, बांग्लादेश को 48 घंटे में परास्त कर सकते हैं पीएम मोदी
 
कांग्रेस के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता मुखर्जी ने भारत का 13वां राष्ट्रपति बनने से पहले कई सरकारों में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया। 31 अगस्त, 2020 को 84 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। प्रणब बाबू एक ऐसी अनूठी हस्ती थे, जो एक उत्कृष्ट राजनेता होने के साथ ही अद्भुत प्रशासक और ज्ञान का भंडार भी थे।ALSO READ: PM मोदी ने लांच की LIC की बीमा सखी योजना, जानिए क्‍या हैं खूबियां...
 
उन्होंने कहा कि भारत के विकास में उनका योगदान उल्लेखनीय है। उनके पास विभिन्न क्षेत्रों में आम सहमति बनाने की अद्भुत क्षमता थी और यह शासन में उनके व्यापक अनुभव और भारत की संस्कृति एवं लोकाचार के बारे में उनकी गहरी समझ के कारण संभव हुआ। मोदी ने कहा कि हम अपने देश के लिए उनके दृष्टिकोण को साकार करने के वास्ते काम करते रहेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta