इंदौर में सीवियर कोल्ड डे, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
Severe cold day in Indore: इंदौर (Indore) में मंगलवार को सीवियर कोल्ड डे (Severe cold day) रहा। दिनभर चली ठंडी हवाओं से पूरा शहर ठिठुरन में है। रात को भी काफी ठंड है। इंदौर में सोमवार रात का तापमान 8.7 (-4) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। मंगलवार दिन का तापमान 22.1 (-7) डिग्री सेल्सियस रहा।
यह स्थिति सीवियर कोल्ड की है : सीनियर मौसम वैज्ञानिक अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक यह स्थिति सीवियर कोल्ड की है। इंदौर में इस सीजन का यह पहला सीवियर कोल्ड डे है। लोगों को तेज और ठंडी हवाओं से बचने की सलाह दी गई है। ऊनी वस्त्रों के साथ सर्दी से बचने के लिए टोपी, हेलमेट आदि का उपयोग शुरू करने के लिए कहा गया है।
ALSO READ: जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, तापमान शून्य से नीचे
मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी : उत्तर भारत में पहाड़ों की बर्फबारी के कारण मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी उतर आई है। प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी ने रात का तापमान रिकॉर्ड 3.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार पचमढ़ी देश का 10वां सबसे ठंडा शहर रहा। शाजापुर, रायसेन, राजगढ़, धार, जबलपुर, जबलपुर, सिवनी, सागर, नर्मदापुरम और नीमच जैसे कई जिलों में शीतलहर चली।
कब रहता है कोल्ड डे? : जब दिन का पारा सामान्य से 5 डिग्री कम हो और रात का 10 डिग्री से कम हो तब कोल्ड डे माना जाता है। अब आगे 3 से 4 दिन ऐसी ही कड़ाके की सर्दी के आसार हैं।
Edited by: Ravindra Gupta