• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Northeast, East Asia, Gateway
Written By
Last Modified: रविवार, 7 मई 2017 (18:54 IST)

पूर्वोत्तर को दक्षिण पूर्व एशिया का प्रवेशद्वार बनाना चाहती है सरकार

पूर्वोत्तर को दक्षिण पूर्व एशिया का प्रवेशद्वार बनाना चाहती है सरकार - Narendra Modi, Northeast, East Asia, Gateway
नई दिल्ली-शिलांग।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि पूर्वोत्तर को दक्षिण पूर्व एशिया का प्रवेशद्वार बनाने का लक्ष्य रखते हुए सरकार ने आज सात राज्यों में सड़कों और राजमार्गों को सुधारने के लिए 40 हजार करोड़ रुपए लागत की परियोजना समेत कई अहम आधारभूत परियोजनाओं की शुरुआत की।
 
उन्होंने हालांकि इस बात पर अफसोस भी जताया कि हाल के राष्ट्रव्यापी स्वच्छता सर्वेक्षण में 50 सबसे स्वच्छ शहरों में सिर्फ गंगटोक (पूर्वोत्तर से) अपनी जगह बना पाया।
 
स्वच्छता को क्षेत्र में हर किसी के लिए बड़ी चुनौती करार देते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता पैमाने पर 100 से 200 स्वच्छ शहरों के बीच पूर्वोत्तर के चार शहर है, जबकि 200 से 300 स्वच्छ शहरों में पूर्वोत्तर के सात शहर आते है, जिनमें शिलांग 276वें स्थान पर है।
 
वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलांग में प्रमुख स्वयंसेवी संगठन भारत सेवाश्रम संघ के शताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, हमें पूर्वोत्तर को दक्षिणपूर्व एशिया का प्रवेशद्वार बनाना होगा और यह प्रवेश द्वार अगर गंदा होगा तो यह सपना पूरा नहीं होगा। उन्होंने लोगों और संघ जैसे संगठनों से स्वच्छता अभियान के लिए साथ आने को कहा।
 
स्वतंत्रता के कई सालों बाद भी समूचे पूर्वोत्तर का संतुलित विकास नहीं होने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने सभी संसाधनों के साथ यहां राज्यों के संपूर्ण और संतुलित विकास की योजना बनाई है। (भाषा)