सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. narendra modi mother hiraben
Written By
Last Modified: वाराणसी , सोमवार, 30 मई 2016 (07:46 IST)

प्रधानमंत्री मोदी की मां को नारी जागरण सम्मान 2016 पुरस्कार

प्रधानमंत्री मोदी की मां को नारी जागरण सम्मान 2016 पुरस्कार - narendra modi mother hiraben
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को रविवार को यहां नारी जागरण पत्रिका की ओर से 'नारी जागरण सम्मान 2016' प्रदान किया गया। नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई दामोदर दास मोदी ने अपनी मां हीराबेन की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया।
नारी जागरण पत्रिका संपादक मीना चौबे और अन्य सदस्य अशोक चौरसिया ने पुरस्कार सोमाभाई को दिया। इस मौके पर सोमाभाई ने इस बात के लिए खेद जताया कि उनकी मां यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए नहीं आ सकीं क्योंकि उन्हें 96 वर्ष की आयु के चलते यात्रा करने में परेशानी होती है।
 
उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार देश की सभी माताओं और नारी सुरक्षा को समर्पित है। मोदी के बड़े भाई ने कहा कि उन्होंने वाराणसी का दौरा 2014 में किया था। यद्यपि इस बार उन्हें वाराणसी में काफी परिवर्तन दिख रहा है जो कि नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
2 साल में 700 से अधिक योजनाएं, देश को गलत राह पर नहीं जाने दूंगा: नरेंद्र मोदी