सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. narendra modi talks about govt achievements
Written By
Last Modified: दावणगेरे (कर्नाटक) , सोमवार, 30 मई 2016 (07:57 IST)

2 साल में 700 से अधिक योजनाएं, देश को गलत राह पर नहीं जाने दूंगा: नरेंद्र मोदी

2 साल में 700 से अधिक योजनाएं, देश को गलत राह पर नहीं जाने दूंगा: नरेंद्र मोदी - narendra modi talks about govt achievements
केंद्र सरकार के कामकाज की आलोचना करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी दो साल पुरानी सरकार ने 700 से ज्यादा योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा- 'यदि कुछ काम नहीं भी हो सके हैं तो भी मैं देश को गलत राह पर नहीं जाने दूंगा।' 
अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर 'विकास पर्व' के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने जोर देकर कहा कि वह पाप के पथ पर कभी नहीं जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार डीजल और पेट्रोल सहित अन्य लॉबियों के दबाव में झुक गई थी।
 
मोदी ने कहा कि उन्होंने अपना दफ्तर भी ठीक से नहीं देखा था और कुछ लोगों ने उनके काम पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था। आलोचकों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यक्रम मुख्य रूप से किसानों और गरीबों के लिए हैं और उनमें बिचौलियों की भूमिका खत्म की जा रही है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरी सरकार ने एक हफ्ता भी पूरा नहीं किया था और कुछ लोगों ने इसके काम पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। हमें हिसाब देने को कहा गया। ये देश के कुछ ऐसे लोग हैं जो लोकतंत्र की बात करते हैं लेकिन लोगों की ओर से चुनी गई सरकार में यकीन नहीं करते। वे (एनडीए का सत्ता में आना) पचा नहीं पा रहे। मैं आपकी सरजमीं से आया हूं, आपके बीच से आया हूं।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सऊदी अरब ईरानियों को हज करने से रोक रहा है: ईरान