• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. modi Met Mamta
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (12:26 IST)

ममता बनर्जी को क्यों मना रहे हैं नरेन्द्र मोदी...

Mamta Banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सोमवार को यहां मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर संक्षिप्त ट्वीट में बताया गया है कि सुश्री बनर्जी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। ट्वीट के साथ फोटो भी लगाया गया है, जिसमें दोनों नेता बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं।
              
सुश्री बनर्जी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से अपनी मुलाकात के सिलसिले में पिछले चार दिन से राजधानी में हैं। प्रधानमंत्री तीस्ता जल संधि को स्वीकार करने के लिए सुश्री बनर्जी को मनाने की कोशिश करते रहे हैं। सुश्री बनर्जी का कहना है कि इस संधि से उनके राज्य का हित प्रभावित नहीं होना चाहिए।
 
तृणमूल पार्टी के सूत्रों ने यहां कहा कि सुश्री बनर्जी ने तीस्ता जल संधि को उसके मौजूदा स्वरूप में स्वीकार करने में अपनी सीमाएं और मुश्किलें बताई हैं। उन्होंने शनिवार को सुश्री हसीना से मुलाकात की थी। बताया जाता है कि उन्होंने बंगलादेश की प्रधानमंत्री से कहा कि राज्य के हितों को सुरक्षित किए जाने की जरूरत है। बांग्लादेश में अगले साल चुनाव होने वाले हैं, जिसमें तीस्ता जल संधि एक बड़े चुनावी मुद्दे के रूप में उभर रहा है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
केजरीवाल ने किसको कहा धृतराष्ट्र और दुर्योधन...