मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi is by far the most popular PM abroad
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क

विदेशों में मोदी अब तक के सबसे लोकप्रिय PM, भारतीयों की ताकत भी बढ़ी

विदेशों में मोदी अब तक के सबसे लोकप्रिय PM, भारतीयों की ताकत भी बढ़ी - Narendra Modi is by far the most popular PM abroad
एक वक्त वह भी था जब अमेरिका ने नरेन्द्र मोदी (गुजरात के मुख्यमंत्री) को वीजा देने से इंकार कर दिया, बाद जब मोदी देश के प्रधानंमत्री बने तो उसी अमेरिका में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में उनके नाम की धूम मच गई। हाल की जापान यात्रा के दौरान भी भारतीयों के बीच मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दी। ऑस्ट्रेलिया के चुनाव में भारतीयों को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री पद के दावेदार 'भगवा दुपट्‍टा' पहने नजर आए। विदेशों में बसे भारतीय भी एक बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं। 
 
विदेशों में बसे भारतीय भी मानने लगे हैं कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद भारत की छवि बेहतर हुई है। विदेशी नेता अब वहां बसे भारतीयों को हलके में नहीं लेते। मूल रूप से गुजरात की रहने वालीं और अपने रिश्तेदारों से मिलने इंदौर आईं डलास (टेक्सस) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्री महीड़ा ने वेबदुनिया से बातचीत में कहती हैं कि कहती हैं कि अमेरिका में गुजराती कम्यूनिटी यूं तो शुरू से ही पॉवरफुल रही है, लेकिन मोदी के पीएम बनने और उनकी अमेरिका यात्राओं के बाद पूरे भारतीय समुदाय की ताकत बढ़ गई है। पिछले 7-8 सालों में काफी बदलाव देखने को मिले हैं।
 
श्री कहती हैं कि मोदी के दौरों का असर अमेरिका समेत दूसरे देशों पर भी हो रहा है। अमेरिकी नेता अब भारतीयों से आगे बढ़कर बात करते हैं। चुनाव कैंपेन के दौरान दोनों ही प्रमुख पार्टियों (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट) के नेता दौरान समुदाय के नेताओं को अपने साथ रखते हैं। यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि जितनी लोकप्रियता पीएम के रूप में मोदी को मिली है, उतनी किसी अन्य प्रधानमंत्री को नहीं मिली। 
सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्री महीड़ा कहती हैं कि विदेशों में मोदी भारतीयों से सीधा संवाद करते हैं, स्टार्टअप नीति के कारण वे  युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। यह भी लगातार देखने में आ रहा है कि वे भारतीय खिलाड़ियों से सीधे बात कर उन्हें प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने हॉकी टीम की लड़कियों से बात की, हाल में बॉक्सिंग में चैंपियन बनीं निकहत परवीन और अन्य खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। इसे देखकर काफी अच्छा लगता है। अमेरिका में इस तरह की चीजें देखने को नहीं मिलतीं। 
 
करीब 7 साल बाद इंदौर आईं न्यूजर्सी के एक अस्पताल में हैड नर्स जयश्री महीड़ा वेबदुनिया से बातचीत में कहती हैं कि यहां की साफ-सफाई देखकर काफी खुशी हुई है। इससे टूरिज्म को काफी बढ़ावा मिलेगा। यूरोप के देशों में भी तो साफ-सफाई ही तो नजर आती है। जयश्री कहती हैं कि मोदी के मंत्रों का ही असर है कि लोग अपनी हेल्थ को लेकर काफी जागरूक हुए हैं। यहां लोग काफी फिट दिखे। फिटनेस को लेकर भी लोगों में काफी जागरूकता नजर आई। 
 
ये भी पढ़ें
Weather Update: दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की स्थिति बनी, कुछ राज्यों में वर्षा भी संभावना