गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Francois Hollande
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 24 जनवरी 2016 (18:04 IST)

आईएसए सचिवालय का उद्घाटन करेंगे मोदी और ओलांद

Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ‘इंटरनेशनल सोलर अलायंस’ (आईएसए) के अंतरिम सचिवालय का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। दोनों नेताओं ने पेरिस में जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के दौरान आईएसए की शुरुआत की थी।
ओलांद आईएसए के मुख्यालय की बुनियाद रखेंगे। आईएसए का लक्ष्य सौर संसाधन समृद्ध देशों में सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाना और इसे बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम का आयोजन गुडगांव स्थित ‘राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान’ (एनआईएसई) में होगा।
 
आईएसए प्रधानमंत्री मोदी की पहल है। यह 121 सौर संसाधन समृद्ध देशों का समूह है। बीते 30 नवंबर को पेरिस जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन से इतर मोदी और ओलांद ने इसकी शुरुआत की थी।
 
भारत ने एनआईएसई के परिसर में आईएसए की मेजबानी का प्रस्ताव दिया था और इसके लिए 5 एकड़ भूमि की भी पेशकश की थी। एनआईएसई के सूर्या भवन के 3 तलों में अंतरिम सचिवालय शुरू होगा।
 
आईएसए का कॉर्पस फंड बनाने के लिए भारत ने 100 करोड़ रुपए की पेशकश की है और इसके अलावा उसने एनआईएसई में आईएसए सदस्य देशों के लिए प्रशिक्षण संबंधी सहयोग की पेशकश की है। आईएसए की अंतरराष्ट्रीय संचालन समिति पहले ही 2 बार बैठक कर चुकी है और आईएसए के लिए केंद्रीकृत रूपरेखा के विकास को चिह्नित कर लिया है। (भाषा)