सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi election rally in Haryana
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (20:41 IST)

नरेन्द्र मोदी बोले- म्हारी छोरी छोरों से कम है के..?

Narendra Modi
चरखी दादरी (हरियाणा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक रैली में कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बताया कि उन्होंने दंगल फिल्म देखी है। फिल्म ‘दंगल’ पहलवान बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट पर आधारित है। गौरतलब है कि बबीता चरखी दादरी से भाजपा की उम्मीदवार हैं।
 
मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के मामल्लापुरम में हाल में जब उनकी और शी की मुलाकात हुई थी, तब उन्हें यह पता चला था। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक अनौपचारिक मुलाकात में, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुझे बताया कि उन्होंने ‘दंगल’ फिल्म देखी है और यह जानकर मुझे गर्व की अनुभूति हुई।
 
मोदी ने हरियाणवी में कहा, ‘म्हारी छोरी छोरों से कम है के?’ दंगल फिल्म बबीता और उनके पिता के संघर्ष पर आधारित है।
 
दादरी विधानसभा सीट से भाजपा की 29 वर्षीय उम्मीदवार बबीता का मुकाबला मंजे हुए नेताओं से है। इस सीट से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के सतपाल सांगवान और कांग्रेस के नृपेंदर सिंह सांगवान उम्मीदवार हैं। दोनों ही इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और 2000 से कम वोटों से जीत हासिल कर चुके हैं।
 
मोदी ने हरियाणा की लड़कियों को ‘धाकड़’ बताया और कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान हरियाणा के गांवों के समर्थन के बगैर सफल नहीं हो पाता।