सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Brazil, BRICS summit, President Michael Taymor
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (15:52 IST)

नरेन्द्र मोदी ने की ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ बैठक

नरेन्द्र मोदी ने की ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ बैठक - Narendra Modi, Brazil, BRICS summit, President Michael Taymor
बेनॉलिम (गोवा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों और दोनों देशों के बीच के संबंधों को गहरा बनाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा कि ब्राजील के साथ दूरियां कम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर ने प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ताओं का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि गोवा में तीसरे दिन को एक अन्य द्विपक्षीय सम्मेलन के लिए रखा गया। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उभरती हुई बड़ी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं- ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के ब्रिक्स नेताओं के साथ आयोजित द्विपक्षीय वार्ताओं का यह अंतिम चरण था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान को 'आतंक की जन्मभूमि' कहे जाने पर चीन को ऐतराज