रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi Bhutan Naresh Jigme Namgyal,
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (17:09 IST)

नरेन्द्र मोदी का 'रॉयल प्यार' (वीडियो)

नरेन्द्र मोदी का 'रॉयल प्यार' (वीडियो) - Narendra Modi Bhutan Naresh Jigme Namgyal,
नई दिल्ली। इन दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूटान के नन्हे राजकुमार के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है। भूटान के नन्‍हे राजकुमार जिग्मे नामग्याल वांगचुक भारत आए हैं, तभी से उनकी नटखट हरकतों पर सभी मोहित हैं। उनकी मासूमियत सभी का दिल जीत रही है। 
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक इन दिनों भारत दौरे पर हैं। उनके साथ उनकी पत्नी जेत्सुन पेमा वांगचुक और राजकुमार जिग्मे नामग्याल वांगचुक भी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार रात भूटान के शाही परिवार से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर भूटान के नन्हे नरेश से मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किया। 
 
इस मुलाकात के आकर्षण का केंद्र राजकुमार जिग्‍मे नामग्‍याल ही रहे। भूटान के शाही परिवार के इस सबसे छोटे सदस्‍य ने भारतीय सभ्‍यता के अनुसार नमस्‍ते कर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभिवादन किया। जिस वक्‍त राजकुमार पीएम को नमस्‍ते कह रहे थे तब उनके पिता व भूटान के राजा जिग्‍मे खेसर नामग्‍याल और मां व भूटान की रानी जेत्‍सुन पेमा वांगचुक अपने बच्‍चे की शालीनता से बेहद गर्व महसूस कर रहे थे।
नन्हे नरेश को मिले ये तोहफे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नन्‍हे राजकुमार के लिए तोहफों का इंतजाम भी किया था। उन्‍होंने राजकुमार को फीफा यू-17 वर्ल्‍ड कप की ऑफिशियल फुटबॉल और एक चेस बोर्ड गिफ्ट किया। चेस देखकर तो राजकुमार बहुत खुश हो गए। तस्वीरें देखकर उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है। भूटान का शाही परिवार चार दिन के भारत दौरे पर है।