मोदी ने किया था सेना का अपमान : कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सैन्य कार्रवाई करने का श्रेय लेने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष में रहते हुए सेना का अपमान किया था।
कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि सेना के शौर्य का श्रेय लेने वाली केंद्र सरकार के मुखिया जब विपक्ष में थे तो उन्होंने सेना का अपमान किया था।
इसी पोस्ट पर पार्टी ने आरोप लगाया कि सत्ता पाने के लालच में मोदी ने देश की बहादुर सेना को भी नहीं छोड़ा। पार्टी ने मोदी का एक पुराना ट्वीट भी पोस्ट किया जिसमें लिखा है- 'हम अनेक संकटों से जूझ रहे हैं। क्या हम पर यह संकट हमारी सेना की कमजोरी के कारण आया है।'
पार्टी ने कहा कि 26/11 को जब देश आतंकवादियों से लड़ रहा था तो मोदी आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाई गई जगह पर राजनीति की रोटियां सेंक रहे थे और सेना के साथ एकजुटता दिखाने की बजाय उसे और तब की सरकार को कोस रहे थे। (वार्ता)