शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Muslims of Kashmir should go to Delhi and create disturbance in G-20 meeting.
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (10:23 IST)

कश्मीर के मुस्लिमों दिल्ली जाओ और जी-20 बैठक में डालो खलल

delhi ready for G 20 summit
G20 Summit in Delhi: दिल्ली में 9 सितंबर से जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है, जिसको लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी है जो इस कार्यक्रम में खलल डालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

दरअसल इस समिट से पहले एक बार फिर खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कथित ऑडियो मैसेज जारी किया है, जिसमें उसने कश्मीरी मुसलमानों को जी-20 समिट के दौरान दिल्ली को ब्लॉक करने के लिए उकसाने की बात कही है।

इस ऑडियो मैसेज में गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज होने का दावा किया गया है। ऑडियो में कहा गया कि कश्मीरी मुस्लिम कश्मीर घाटी छोड़कर दिल्ली पहुंचकर जी-20 समिट के दौरान वो लोग राजधानी को ब्लॉक करें। इतना ही नहीं ऑडियो मैसेज में पन्नू शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रगति मैदान पर मार्च की धमकी भी दे रहा है और साथ ही इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर खालिस्तानी झंडा लगाने की बात कह रहा है।

बयान के बाद खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं क्योंकि इससे पहले भी पन्नू के एक इशारे पर 26 अगस्त को दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे गए थे। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इससे पहले मार्च महीने में एक वीडियो मैसेज जारी किया था जिसमें उसने पंजाब में होने वाले शिखर सम्मेलन को लेकर धमकी दी थी। उसने पंजाब के लोगों से 15 और 16 मार्च को रेल रोकने का आह्वान किया था और खालिस्तानी समर्थकों से मांग की थी कि वो नारे लगाए कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है।
Edited by navin rangiyal/Bhasha
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: महाराष्ट्र में घटे पेट्रोल के दाम, जानिए अन्य राज्यों में क्या हैं भाव