• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Muslim clerics from Sunni Ulema Council pose 6 questions to RSS
Written By
Last Modified: कानपुर , सोमवार, 11 जुलाई 2016 (12:03 IST)

सुन्नी उलेमा काउंसिल ने पूछा- मुसलमानों से क्या चाहता है आरएसएस?

सुन्नी उलेमा काउंसिल ने पूछा- मुसलमानों से क्या चाहता है आरएसएस? - Muslim clerics from Sunni Ulema Council pose 6 questions to RSS
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने प्रांत प्रचारकों के लिए कानपुर में चिंतन-मंथन शिविर आयोजित किया है। पांच साल बाद सोमवार को होने वाले चिंतन-मंथन शिविर में देशभर के प्रांत प्रचारक जुटेंगे। बिठूर इलाके के महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज में 7 दिनों तक चलने वाले इस शिविर में संघ प्रमुख डॉ मोहन मधुकर राव भागवत भी शामिल होंगे। इसके लिए वे शनिवार को ही कानपुर पहुंच चुके हैं।
रविवार को सभी प्रांत प्रचारकों ने शाम 5 बजे योगाभ्यास किया। पहले दौर में बैठक 8.30 बजे से 12 बजे तक और दूसरे दौर में 2 बजे से 5 बजे तक बैठक चली। पहले दिन हुई बैठक में केंद्र सरकार की कौशल विकास योजना पर चर्चा हुई। जिसमें बेरोजगारों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रचारकों को इसे घर-घर पहुंचाने का निर्देश दिया गया।
 
उतर प्रदेश विधान सभा चुनाव को देखते हुए यूपी सरकार की विफलताओं पर भी चर्चा की गई और इन विफलताओं को जनता के सामने लाने और मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं हर गली-मोहल्ले तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। सूत्रों के अनुसार, मोहन भागवत ने प्रांत प्रचारकों से कहा कि जब हम लोकसभा में 72 सीट जीत सकते हैं तो विधानसभा में हम अकेले दम पर भी तो सरकार बना सकते हैं।
 
शिविर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता के इंतजाम किए गए है। सुरक्षा का जिम्मा किसी बाहरी को नहीं बल्कि खुद स्वयं सेवकों को दी गई है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को भी भीतर जाने की मनाहीं है। गेट से लेकर बैठक स्थल तक चार चरणों में सुरक्षा व्यवस्था को बांटा गया है। जिनके नाम पहले से रजिस्टर में दर्ज है, उसे और उसी की गाड़ी को अंदर जाने की अनुमति है।
मुस्लिमों से क्या चाहता हैं संघ : इस बीच, ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल ने संघ की बैठक से पूर्व प्रचारक बैठक में शामिल होने आए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिलने का समय मांगा था। ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के लोगों ने रविवार शाम को आरएसएस के बैठक स्थल पर पहुंचकर भागवतजी मिलने का समय देने के लिए एक पत्र भी उनके कार्यकर्ताओ को दिया। इस पत्र के माध्यम से काउंसिल ने आरएसएस प्रमुख से कुछ सवाल पूछे हैं। वे सवाल हैं- 
 
* आप हम मुसलमानों से कैसा राष्ट्र प्रेम चाहते हैं?
* धर्म परिवर्तन पर आरएसएस का विचार क्या है?
* आप इस्लाम के बारे में क्या जानते-समझते है?
* आरएसएस क्या देश को हिंदू राष्ट्र बनना चाहता है?
* इस्लाम से संघ क्या चाहता है?
* आरएसएस भारत को हिंदू राष्ट्र मानता है तो क्या वो हिंदू धर्मग्रंथ के अनुसार देश चालान चाहते हैं?
 
आरएसएस के इस बड़े शिविर में प्रांत प्रचारकों का 6 दिनों का प्रशिक्षण शिविर चलेगा। इस कार्यक्रम में संघ के सभी प्रांत प्रचारक और सह प्रांत प्रचारक हिस्सा ले रहे हैं। प्रांत प्रचारकों की ये बैठक हर 5 साल पर होती जो इस बार तीन दिनों के इस समर ट्रेनिंग कैंप के साथ ही हो रही है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी आ सकते हैं। हालांकि इनके आने की पुष्टि संघ से जुड़े लोग नहीं कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश, असम में बाढ़ का कहर जारी, अब तक 22 मृत