गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Munawwar, Raebareli, Tabrez Rana, Firing, Rafe Rana, firing on Tabrez rana
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 जून 2021 (12:40 IST)

शायर मुनव्वर राणा के बेटे पर फायरिंग, परिवार के लोगों पर आरोप, चाचा राफे राणा समेत कई लोग पुलिस हिरासत में

शायर मुनव्वर राणा के बेटे पर फायरिंग, परिवार के लोगों पर आरोप, चाचा राफे राणा समेत कई लोग पुलिस हिरासत में - Munawwar, Raebareli, Tabrez Rana, Firing, Rafe Rana,  firing on Tabrez rana
मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई है। इस हमले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।

शायर राणा के बेटे तबरेज राणा के अनुसार वे पुरानी प्रॉपर्टी के विवाद में रायबरेली पहुंचे थे। वे सोमवार को लखनऊ जा रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। तबरेज राणा ने अपने ही परिवार के 5 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर कोतवाली में दर्ज की है।

शहर कोतवाली पुलिस ने मामले में मुनव्वर राणा के भाई और तबरेज के चाचा राफे राना सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार सपा नेता राफे राना इस हमले में शामिल है और वे आजम खान के करीबी माने जाते हैं।

रायबरेली में तबरेज राणा पर बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की थी। इस हमले में तबरेज बाल-बाल बच गए। गोली उनकी गाड़ी पर लगी। अचानक हुए इस हमले से आस-पास हड़कंप मच गया।

तबरेज राणा अपनी कार से लखनऊ जा रहे थे। तभी लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर शाम करीब छह बजे पेट्रोल पंप के पास बिना नंबर की पल्सर बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। कई राउंड गोलियां चलाने के बाद हमलावार भाग गए। मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की लेकिन हमलावर दूर जा चुके थे।

शायर मुनव्वर राणा शहर कोतवाली के किला बाजार मोहल्ले के रहने वाले हैं। उनका शहर में जमीन संबधी विवाद परिवार के लोगों से काफी समय से चल रहा है।
ये भी पढ़ें
राहुल ने वित्तमंत्री के घोषित पैकेज को बताया एक और ढकोसला