मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mukhtar gang sharp shooter shahrukh pathan killed in encounter
Last Updated : सोमवार, 14 जुलाई 2025 (09:36 IST)

मुख्तार गैंग का शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर, हत्या, लूट समेत थे दर्जनों केस

shahrukh pathan
मुख्तार गैंग के शार्प शूटर शाहरुख को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। शाहरुख बिजनौर का रहने वाला था। उसके ऊपर हत्या, लूट समेत दर्जनों केस दर्ज हैं। बता दें कि यूपी STF ने यह एनकाउंटर किया है। एनकांउटर में मारा गया शाहरुख पठान मुख्तार गैंग से जुड़ा था।
मुख्तार अंसारी के दो बड़े सहयोगी थे। पूर्वांचल का काम मुन्ना बजरंगी देखता था, जबकि पश्चिमी यूपी का काम संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा का था। मुख्तार की जेल में मौत हो गई, जबकि जीवा लखनऊ कोर्ट में मारा गया और बजरंगी बागपत जेल में मारा गया। जीवा का ही करीबी शाहरुख पठान आज मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।
 
मुख्तार-जीवा गैंग का शार्प शूटर शाहरुख बिजनौर का रहने वाला था। मुठभेड़ सोमवार सुबह छपार थाना क्षेत्र के रोहाना मार्ग पर हुई। घटनास्थल से एक कार, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। पठान पर हत्या, लूट पाट और मारपीट के 12 केस दर्ज हैं। STF को खबर मिली कि शाहरुख पठान छपाक इलाके में है। किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। शाहरुख ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में शाहरुख मारा गया।
 
अपराध की लंबी फेहरिस्त है शाहरुख की : शाहरुख पठान ने साल 2015 में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस कस्टडी में आसिफ जायदा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। गिरफ्तार होने के बाद जेल में रहने के दौरान संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी के संपर्क में आ गया और संजीव जीवा के लिए काम करने लगा। कुछ दिन जेल में रहने के बाद यह सिविल लाइन मुजफ्फरनगर से साल 2016 मैं फरार हो गया। फरारी के दौरान जीवा के कहने पर इसने हरिद्वार में वहां के कंबल व्यापारी गोल्डी की हत्या 2017 में कर दी थी। इसी फरारी के दौरान आसिफ जायदा मर्डर केस के गवाह आसिफ जायदा के पिता की हत्या साल 2017 में मुजफ्फरनगर में कर दी थी।

इस हत्या के बाद इसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इसके बाद शाहरुख फिर गिरफ्तार हुआ। गोल्डी मर्डर केस में संजीव जीवा के साथ उम्र क़ैद की सजा हो गई थी। अभी जमानत पर चल रहा था। करीब छह महीने पहले जमानत पर आने के बाद इसने हत्या के मुकदमों के गवाही देने वालो को धमकाना शुरू किया। फिर संभल उस पर हत्या के प्रयास और धमकी देने का मुकदमा किया गया था, जिसमें यह वांछित चल रहा था, जिसकी तलाश की जा रही थी। आज एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ ने छपार इलाके में उसे घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ। अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई हैं।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल डीजल के ताजा दाम, टंकी फुल करवाने के पहले जानें भाव