शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mukhtar abbas naqvi encounter thukai politics uttar pradesh ram gopal bahraich
Last Updated :रामपुर , शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (09:30 IST)

देशहित में जरूरी है बलवाइयों की कुटाई और दंगाइयों की ठुकाई, बोले मुख्तार अब्बास नकवी

देशहित में जरूरी है बलवाइयों की कुटाई और दंगाइयों की ठुकाई, बोले मुख्तार अब्बास नकवी - mukhtar abbas naqvi encounter thukai politics uttar pradesh ram gopal bahraich
mukhtar abbas naqvi encounter thukai politics uttar pradesh  : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी एनकाउंटर पॉलिटिक्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बलवाइयों पर रहम, बाहुबलियों पर करम और समाज पर सितम की स्वार्थी सियासत का सूपड़ा साफ़ करना होगा। उन्होंने कहा कि देशहित में बलवाइयों की कुटाई और दंगाइयों की ठुकाई जरूरी है। 
यहां भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में नकवी ने कहा कि आज बलवाइयों, बाहुबलियों, बकैतों की सुरक्षा व संरक्षण नहीं बल्कि समाज की सुरक्षा, सौहार्द मोदी-योगी सरकार की प्राथमिकता है। दंगों, दबंगों, बलवों, बलवाइयों से मुक्त और सुरक्षा, सौहार्द से युक्त समाज किसी भी सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है।
 
नकवी ने कहा,“दंगों, दबंगों, बलवों, बाहुबलियों की आफ़त के सबसे बड़े शिकार
बेगुनाह आम इन्सान होता रहा है, दंगा इन्सान ही नहीं इंसानियत को भी लहूलुहान करता है,चाहे वह किसी धर्म, जाति, समुदाय का हो। मोदी-योगी सरकार द्वारा आज अराजकता को किसी भी रुप में बर्दाश्त ना करने की स्पष्ट नीति ने समाज में भरोसा और समाज विरोधियों में भय सुनिश्चित किया है।
 
नकवी ने कहा कि हमें सामंती सियासी सूरमाओं के सुल्तानी सांप्रदायिक साज़िश से सावधान रहना होगा, संवैधानिक पंथनिरपेक्षता औेर समावेशी समृद्धि के लिए समाज में सौहार्द और सुरक्षा सर्वाधिक ज़रूरी है। नकवी ने इस अवसर पर भाजपा के सक्रिय सदस्यता अभियान के अन्तर्गत पार्टी की अपनी सक्रिय सदस्यता का  नवीनीकरण भी किया।
नकवी ने कहा कि भाजपा से एलर्जी को भाजपा विरोधियों की एनर्जी में जुटे कुछ गुमराह लोगों को भी हमें हमराह लाने का प्रयास करना होगा, भाजपा विकास में कमी नहीं करती तो विश्वास में कंजूसी नाजायज है। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Bahraich violence : बहराइच हिंसा के आरोपियों के घर पर चलेगा बुलडोजर, PWD ने दी 3 दिन की मोहलत, अब तक कुल 84 गिरफ्तार