मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mukesh Ambani, Reliance Industries Limited, Shareholder
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 जून 2018 (20:59 IST)

मुकेश अंबानी का कार्यकाल 5 साल बढ़ाने को आरआईएल ने शेयरधारकों से मांगी मंजूरी

मुकेश अंबानी का कार्यकाल 5 साल बढ़ाने को आरआईएल ने शेयरधारकों से मांगी मंजूरी - Mukesh Ambani,  Reliance Industries Limited, Shareholder
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में मुकेश अंबानी का कार्यकाल 5 साल बढ़ाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल में 61 वर्षीय अंबानी 1977 से हैं। उनके पिता तथा समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी का 6 जुलाई 2002 में निधन होने के बाद वे कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बने।

 
कंपनी ने शेयरहोल्डर नोटिस में अंबानी को मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने की तिथि यानी 19 अप्रैल 2019 से फिर से 5 साल के लिए नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव किया है। कंपनी की 41वीं सालाना आम बैठक 5 जुलाई को मुंबई में होगी।
 
नोटिस में कहा गया है कि मुकेश अंबानी को सालाना 4.17 करोड़ रुपए वेतन दिया जाएगा, इसके अलावा उन्हें 59 लाख के अन्य लाभ एवं भत्ते मिलेंगे। उनके इस पारितोषिक में सेवानिवृत्ति लाभ शामिल नहीं हैं, साथ ही उन्हें शुद्ध लाभ के आधार पर बोनस भी मिलेगा। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि मुकेश अंबानी और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने में जो खर्च आएगा उसे अंबानी के वेतन, भत्ते का हिस्सा नहीं माना जाएगा। इस राशि को उनके वेतन पैकेज में शामिल नहीं किया जाएगा। 
 
धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद मुकेश अंबानी आरआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बने, वहीं उनके छोटे भाई अनिल अंबानी को उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया। दोनों भाई 2005 में अलग हो गए और पिता के कारोबार को आपस में बांट लिया। इसके अलावा आरआईएल ने चालू वित्त वर्ष में गैरपरिवर्तनीय डिबेंचर्स के जरिए 20,000 करोड़ रुपए जुटाने की भी शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बार-बार सीजफायर उल्लंघन से बिगड़ चुके हैं हालात सीमांत क्षेत्रों के