गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mukesh ambani gets third death threat demand 400 crore rupees
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (21:14 IST)

मुकेश अंबानी को 4 दिन में धमकीभरा तीसरा E-mail, 400 करोड़ की मांग

मुकेश अंबानी को 4 दिन में धमकीभरा तीसरा E-mail, 400 करोड़ की मांग - mukesh ambani gets third death threat demand 400 crore rupees
‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को एक अज्ञात व्यक्ति का धमकी भरा ईमेल (E-mail) मिला है। इसमें 400 करोड़ रुपए मांगे गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अंबानी की कंपनी को सोमवार को यह ईमेल (E-mail) मिला। एक अधिकारी ने बताया कि यह 4 दिन में अंबानी को भेजा गया धमकीभरा तीसरा ईमेल है।
 
इससे पहले, शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पहला ई-मेल भेजे जाने के बाद उद्योगपति के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर यहां गामदेवी पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस ई-मेल में 20 करोड़ रुपए मांगे गए थे। शनिवार को कंपनी को 200 करोड़ रुपए मांगने वाला एक और ई-मेल मिला।
 
अधिकारी ने बताया कि कंपनी को सोमवार को तीसरा ईमेल भेजा गया जिसमें ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने यह रकम दोगुनी कर दी।
 
उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस, अपराध शाखा और साइबर दल ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने पर काम कर रहे हैं।
 
मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल करने के आरोप में पिछले साल बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। 
 
आरोपी ने मुंबई के ‘सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल’ को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी। भाषा
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में 3 दिन में तीसरी घटना, आतंकियों ने ली पुलिस कांस्टेबल की जान