शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Morning rain Delhi ncr monsoon
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जून 2020 (11:52 IST)

Weather update: दिल्ली-NCR में आया मानसून, बारिश ने गर्मी से राहत के साथ बढ़ाई परेशानी

Weather update: दिल्ली-NCR में आया मानसून, बारिश ने गर्मी से राहत के साथ बढ़ाई परेशानी - Morning rain Delhi ncr monsoon
नई दिल्ली। दिल्ली और NCR के इलाकों में सोमवार सुबह तेज बारिश हुई। बारिश से जहां लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली, वहीं जलजमाव के कारण वाहनों के जाम लगने से परेशानियां भी बढ़ीं। बारिश के कारण उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। दिल्ली में बारिश के बाद बारापुला फ्लाईओवर पर हुए जलभराव के कारण भारी ट्रैफिक देखा गया। जलजमाव होने के कारण वाहनों की कतारें लग गईं।

दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बीते 3 दिनों में हुई हल्की बारिश के साथ मानसून के जल्द पहुंचने के संकेत मिल गए हैं। शनिवार और रविवार के बाद सोमवार की सुबह भी दिल्ली में बारिश होने से झुलसाने वाली गर्मी से काफी राहत मिली है।

स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और केरल के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड, ओडिशा और राजस्थान के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों वाले राज्यों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें
भारत में Covid 19 के 14,821 नए संक्रमित मिले, कुल मामले 4,25,282 हुए