शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More than 47 lakh corona infected in 24 days, active cases cross 22 lakh
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 जनवरी 2022 (13:30 IST)

24 दिन में 47 लाख से ज्यादा Corona संक्रमित, एक्टिव केस 22 लाख के पार

24 दिन में 47 लाख से ज्यादा Corona संक्रमित, एक्टिव केस 22 लाख के पार - More than 47 lakh corona infected in 24 days, active cases cross 22 lakh
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या कम रही, जिसके कारण सक्रिय मामलों में 62 हजार 130 की वृद्धि हुई और ये आंकड़ा 22.5 लाख हो गए। दूसरी ओर, गत 24 दिन का आंकड़ा देखें तो संक्रमण के 47 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 
 
फिलहाल देश में 22 लाख 49 हजार 335 सक्रिय मामले हैं। देश में पिछले 24 घंटो में 2,43,495, संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद इस वायरस से निजात पाने वालों का आकड़ा 3.68 करोड़ को पार कर गया। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.06 लाख मामले सामने आए हैं और ये शनिवार की तुलना में करीब 27 हजार कम हैं। इससे पहले शनिवार कोरोना के 3.33 लाख मामले सामने आए थे।
 
देश में दैनिक पॉजिविटी रेट अब 20. 75 फीसदी हो गया है। इस दौरान रविवार को 439 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी। देश में रविवार को 27,56, 364 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई और इसके बाद देश में अब तक 3 करोड़ 68 लाख 4 हजार 145 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामलों की संख्या 22,49,335 पहुंच गई है।  पिछले 24 घंटों में 439 और मरीजों की मौत होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,89,848 हो गई है। इसी अवधि में दो लाख 43 हजार 495 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 3,68, 04,145 हो गई है। देश में रिकवरी दर 93.07 प्रतिशत पर आ गई है। वहीं मृत्यु दर अभी 1.24 फीसदी है। सक्रिय मामलों की दर 5.69 प्रतिशत है।
 
कर्नाटक में 3,57,826 सक्रिय मामले हैं। यहां शनिवार को 27,349 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में 22,842 और मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3, 12,1274 हो गई है। वहीं 19 और मरीजों की मौत हुई है तथा राज्य में अब तक 38582 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
महाराष्ट्र में 13,384 सक्रिय मामलों के बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2,97,115 हो गई। इस दौरान 27,377 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 70,67,995 हो गई है। वहीं 44 और मरीजों की मौत हो गई तथा इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14,21,15 हो गई है।
 
ये भी पढ़ें
आज़ादी के अमृत महोत्सव और पुलिस को समर्पित होगा गीत- ‘हमारी जान हिन्दुस्तान’