महाराष्ट्र में Corona के 43000 से ज्यादा मामले, 19 मरीजों की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 43,211 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले सामने आए मामलों से 3,195 कम हैं। वहीं 19 और लोगों की महामारी से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन के 238 नए मामले भी सामने आए, जिससे कोविड के इस नए स्वरूप के कुल मामले बढ़कर 1,605 हो गए।
उन्होंने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 46,406 मामले सामने आए थे, जबकि 36 मरीजों की मौत हो गई थी। इस तरह, 24 घंटे के भीतर मामलों में 3,195 की कमी आई है। अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में संक्रमण दर 21.13 प्रतिशत है।
गुजरात में 10000 से ज्यादा : इस बीच अहमदाबाद से मिली खबर के अनुसार गुजरात में कोविड-19 के 10,019 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को 9 लाख का आंकड़ा पार कर गई, जबकि राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 10,019 नए कोविड-19 मामलों के साथ, कोरोना वायरस वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,06,913 हो गई। वलसाड और नवसारी में एक-एक व्यक्ति ने दिन के दौरान कोविड-19 संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या 10,144 हो गई। कोविड-19 के सबसे अधिक 3,090 नये मामले अहमदाबाद शहर में सामने आए। गुजरात में संक्रमण दर 9.56 प्रतिशत है।