• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More than 17 lakh members applied for higher pension
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (19:23 IST)

EPFO के 17 लाख से ज्‍यादा सदस्यों ने उच्च पेंशन के लिए किया आवेदन

EPFO
EPFO News : सरकार ने सोमवार को संसद में बताया कि सेवानिवृत्ति निधि निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 17.49 लाख सदस्यों ने नवंबर 2022 में शीर्ष अदालत के आदेश के बाद अंततः उच्च पेंशन प्राप्त करने के लिए अपने वास्तविक (उच्चतर) मूल वेतन पर योगदान करने के विकल्प के लिए आवेदन किया है। उच्चतम न्यायालय ने 4 नवंबर, 2022 को मौजूदा कर्मचारियों के कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस), 1995 के तहत उच्च पेंशन का विकल्प चुनने में सक्षम होने के पक्ष में फैसला सुनाया। ईपीएफओ द्वारा प्रशासित यह योजना 58 वर्ष की आयु तक पहुंचने वाले पात्र कर्मचारियों को पेंशन लाभ की गारंटी देती है। 
 
सरकार के मुताबिक, वर्तमान में इन आवेदकों ने 15000 रुपए प्रति माह की निर्धारित सीमा पर योगदान दिया या योगदान दे रहे हैं, चाहे उनका वास्तविक मूल वेतन कितना भी अधिक हो।
राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, उच्चतम न्यायालय द्वारा 4 नवंबर, 2022 को पारित निर्णय के कार्यान्वयन में ईपीएफओ द्वारा एक ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई थी, जिसमें आवेदकों द्वारा विकल्प/संयुक्त विकल्पों के सत्यापन के लिए कुल 17.49 लाख आवेदन सफलतापूर्वक प्रस्तुत किए गए थे।
 
उच्चतम न्यायालय ने 4 नवंबर, 2022 को मौजूदा कर्मचारियों के कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस), 1995 के तहत उच्च पेंशन का विकल्प चुनने में सक्षम होने के पक्ष में फैसला सुनाया। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (ईपीएस-95), जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 19 नवंबर, 1995 को पेश किया था, एक सामाजिक सुरक्षा पहल है जिसका उद्देश्य संगठित क्षेत्र में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की जरूरतों को पूरा करना है।
ईपीएफओ द्वारा प्रशासित यह योजना 58 वर्ष की आयु तक पहुंचने वाले पात्र कर्मचारियों को पेंशन लाभ की गारंटी देती है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
भारत में S25 की कीमत क्या होगी, Samsung Galaxy S25 series को लेकर हुआ बड़ा खुलासा