• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2025
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव न्यूज 2025
  4. Experts' statement on Dalit voters in Delhi
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 25 जनवरी 2025 (01:34 IST)

क्‍या दिल्ली विधानसभा चुनाव में होगा दलित वोटों का बंटवारा

क्‍या दिल्ली विधानसभा चुनाव में होगा दलित वोटों का बंटवारा - Experts' statement on Dalit voters in Delhi
Delhi assembly elections News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी सियासी जमीन की रक्षा में जुटी है और विधानसभा चुनाव में दलित मतदाता बेहद अहम हैं। हालांकि विपक्षी दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) आप को चुनौती दे रही हैं और इससे संभावना है कि तीनों दलों के बीच दलित मतों का बंटवारा हो जाए। दिल्ली में कम से कम 30-35 सीट ऐसी हैं, जहां वे चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं। आप को कुछ समर्थन खोने की आशंका है तथा दलित वोट 3 प्रमुख दलों के बीच बंटने की संभावना है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के समीकरण को लेकर विशेषज्ञों ने यह बात कही।
 
अरविंद केजरीवाल नीत आप दिल्ली में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने को लेकर पुरजोर प्रयास कर रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ‘आप’ को अतीत में दलित मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हुआ है, लेकिन इस बार कुछ हद तक दलितों में निराशा भी है। वहीं, भाजपा ने दलितों के लिए कई वादे किए हैं और वह दलित बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में व्यापक संपर्क कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी ने ‘आप’ और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को भाजपा पर हमलावर होने का मौका दे दिया। इसके बाद बयानबाजी और तेज हुई, हालांकि भाजपा ने इसका आक्रामक तरीके से जवाब दिया है।
 
वर्ष 2020 के दिल्ली चुनावों में, आप ने अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित सभी 12 सीट जीती थीं और काफी वोट हासिल किए थे, जिसकी मदद से पार्टी ने राजधानी में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार वोट तीन तरफ बंट सकते हैं।
स्वतंत्र राजनीतिक विश्लेषक तथा सबाल्टर्न मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं निदेशक कुश आंबेडकरवादी ने कहा, हालांकि दलित मतदाता सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मौजूद हैं, लेकिन दिल्ली में कम से कम 30-35 सीट ऐसी हैं, जहां वे चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं। आप को कुछ समर्थन खोने की आशंका है तथा दलित वोट 3 प्रमुख दलों के बीच बंटने की संभावना है।
 
आंबेडकरवादी ने कहा, केजरीवाल के कार्यालय में जो दो तस्वीरें हैं, वे बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की हैं, क्योंकि दिल्ली के साथ-साथ पंजाब में भी दलित बड़ी संख्या में हैं। आप का चुनाव चिन्ह झाड़ू भी दलित मतदाताओं को आकर्षित करता है और वे इससे जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। दलित मतों का एक बड़ा हिस्सा पार्टी को गया था। लेकिन आज दलित समुदाय केजरीवाल से उतना खुश नहीं है, क्योंकि उनके जीवन में ज्यादा बदलाव नहीं आया।
 
उन्होंने कहा, आप का समर्थन करता रहा दलित समुदाय इस बार नाखुश है। वाल्मीकि समुदाय की तरह उसने सोचा कि आप का चुनाव चिह्न झाड़ू है इसलिए यह उनके लिए काम करेगी। हालांकि वाल्मीकि समुदाय की मुख्य चिंताओं में से एक नगर निगम में संविदा पर नौकरी है, जिसे लेकर कुछ नहीं किया गया।
आंबेडकरवादी ने कहा, बड़े-बड़े वादे किए गए थे कि लोगों को अब सीवेज की सफाई के लिए नालों में नहीं घुसना पड़ेगा और हाथ से मैला ढोने की प्रथा नहीं होगी लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा, रविदासिया समुदाय और जाटवों के बहुत सारे वोट बहुजन समाज पार्टी से खिसककर आप में चले गए हैं लेकिन इन समुदायों के सभी प्रमुख आप नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है।
 
सबाल्टर्न मीडिया फाउंडेशन द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में करीब 1.23 करोड़ दलित मतदाता हैं। जाटवों समेत चमार समुदाय के 24 लाख से अधिक सदस्य हैं और दिल्ली के सभी जिलों में उनकी मौजूदगी है। वाल्मीकि की संख्या 12 लाख से अधिक है, जबकि अन्य प्रमुख दलित समूहों में मल्ला शामिल हैं, जिनकी संख्या दो लाख से अधिक है। इसके अलावा 4.82 लाख से अधिक खटीक और 4.18 लाख से अधिक कोली हैं। अन्य प्रमुख दलित जाति समूहों में चोहरा, बाजीगर, बंजारा, धोबी, जुलाहा, मदारी, पासी, सपेरा और नट शामिल हैं।
 
दिल्ली के पूर्व मंत्री और पिछले साल कांग्रेस में शामिल होने तक आप के प्रमुख दलित चेहरों में से एक रहे राजेंद्र पाल गौतम ने भी कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने समुदाय से किए गए अपने मूल वादे पूरे नहीं किए। गौतम ने कहा, इस बार दलितों पर ध्यान केंद्रित होने का एक कारण है। उच्च जाति के मतदाता ज्यादातर भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। ओबीसी में कुछ समूह ऐसे हैं जो भाजपा के साथ हैं। हालांकि दलित वोट भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच बंट सकते हैं।
उन्होंने कहा कि दलितों का एक वर्ग आप की योजनाओं के कारण उसका समर्थन करेगा। उन्होंने कहा, बहुत कम दलित अपने बच्चों की शिक्षा का खर्च वहन करने में सक्षम हैं। उन्हें लगता है कि उनके मुद्दों को उठाने वाला कोई नहीं बचा है। दलितों का एक वर्ग अब भी आप की योजनाओं के कारण उसका समर्थन करेगा।
 
भाजपा ने जरूरतमंद छात्रों को सरकारी संस्थानों में केजी (किंडरगार्टन) से लेकर स्नातकोत्तर तक की शिक्षा देने का वादा किया है, जबकि आप ने डॉ. आंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति की घोषणा की है, जिसके तहत विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक दलित छात्रों को छात्रवृत्ति देने का वादा किया गया है। भाजपा ने बीआर आंबेडकर वजीफा योजना का भी वादा किया है, जिसके तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई), कौशल केंद्रों और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को 1,000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
गौतम ने माना कि कांग्रेस दलित मतदाताओं को लुभाने में देर कर गई है और अगर उसने पहले से प्रचार शुरू कर दिया होता तो उसे अधिक समर्थन मिल सकता था। उन्होंने कहा, कांग्रेस दलित मतदाताओं को लुभाने में बहुत आक्रामक नहीं रही है और अब इसमें थोड़ी देर हो चुकी है। उन्होंने कहा, दलित विकल्प तलाश रहे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
SC ने महाराष्ट्र सरकार को लगाई फटकार, जानिए क्‍या है मामला...