मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More than 1 lakh Divyangjan got Rs 15700 crore
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 मार्च 2023 (12:46 IST)

1 लाख से ज्‍यादा दिव्यांगजनों को मिले 15700 करोड़ रुपए, 52 बैंकों ने किया राशि का वितरण

1 लाख से ज्‍यादा दिव्यांगजनों को मिले 15700 करोड़ रुपए, 52 बैंकों ने किया राशि का वितरण - More than 1 lakh Divyangjan got Rs 15700 crore
भोपाल। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि देश के 52 बैंकों ने अब तक एक लाख से अधिक 'दिव्यांगजनों' को 15700 करोड़ रुपए वितरित किए हैं।

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भोपाल हाट में तीसरे 10 दिवसीय दिव्य कला मेले का उद्घाटन किया, जिसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने रविवार को संबोधित किया।

एक आधिकारिक बयान में मंत्री के हवाले से कहा गया, अब तक देश के 52 बैंकों ने एक लाख से अधिक लाभार्थियों को 15700 करोड़ रुपए वितरित किए हैं। हम दिव्यांगजन को एक महत्वपूर्ण मानव संसाधन के रूप में देखते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय विकास एजेंडे में दिव्यांगजन की चिंताओं को महत्व देते हैं।

हालांकि मंत्री ने यह नहीं बताया कि किस अवधि के दौरान यह राशि वितरित की गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार का आदर्श वाक्य ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास’ है। उन्होंने कहा, हमारी सरकार समग्र और तथा सर्वमुखी विकास की दिशा में कार्य कर रही है ताकि दिव्यांगजन भी इस विकास की धारा में समान रूप से जुड़ सकें।

मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले चारों वित्त निगम एनबीसीएफडीसी, एनएसएफडीसी और डीएफसी के माध्यम से विभिन्न चैनल सहभागियों के माध्यम से दस्तकारों एवं अन्य कौशल प्राप्त लाभार्थियों को सावधि ऋण योजनाओं एवं माइक्रो फाइनेंस योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं।

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि देश के समग्र विकास के लिए समाज के सभी वर्गों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, हम सभी को दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए मिलकर काम करना चाहिए। हमें देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से समाज के कमजोर वर्गों के विकास के लिए प्रयास करने की जरूरत है।

पहला दिव्य कला मेला दिसंबर 2022 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था, जिसमें पांच लाख से अधिक लोग आए थे। इसके बाद मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में इसका सफल आयोजन किया गया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी सही, राहुल गलत- खरगे बोले, हम विक्रम बेताल की तरह पीछे लगेंगे