• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi is right, Rahul is wrong Kharge said
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 मार्च 2023 (13:09 IST)

पीएम मोदी सही, राहुल गलत- खरगे बोले, हम विक्रम बेताल की तरह पीछे लगेंगे

पीएम मोदी सही, राहुल गलत- खरगे बोले, हम विक्रम बेताल की तरह पीछे लगेंगे - PM Modi is right, Rahul is wrong Kharge said
राहुल गांधी के बयान के बाद मचा राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को संसद में भी इसे लेकर बहस हुई। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनके बयान की आलोचना की। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्य सभा में बीजेपी नेता पीयूष गोयल के बयान पर पलटवार किया।

खरगे ने कहा, हमें किसी कॉलेज में डेमोक्रेसी की बात कहने पर देशद्रोही कहा जाता है। विदेश में दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों का जिक्र करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल के बयान का समर्थन करते हुए खरगे ने कई आरोप लगा डाले और कहा कि हम विक्रम बेताल की तरह इनके पीछे लगे रहेंगे।

खरगे ने कहा कि अगर पीएम खुद विदेश में ऐसी बात कहें तो सही और राहुल गांधी कहें तो गलत हो जाता है। ये तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटने वाली बात हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के भाषण को अपने ढंग से पेश किया। ये इस देश के डेमोक्रेसी को कुचल रहे हैं। डेमोक्रेसी की जगह बीजेपी के राज में नहीं हैं। हर स्वायत्त निकाय का दुरुपयोग कर रहे हैं'

कैम्ब्रिज में राहुल गांधी के दिए गए भाषण का हवाला देते हुए खरगे ने कहा, 'अगर किसी कॉलेज में डेमोक्रेसी की बात करते हैं तो हमें देशद्रोही कहते हैं। कोरिया में मोदीजी ने 70 साल में जो कुछ इस देश में हुआ, जो इंडस्ट्रियलिस्ट बढ़े, जो इन्वेस्टमेंट हुआ, उसकी निंदा की। कनाडा में कहा कि जो गंदगी फैला गए हैं, मैं उसे साफ़ कर रहा हूं। खरगे ने आगे कहा, 'अगर प्रधानमंत्री खुद विदेश में ऐसी बात कहे तो सही और राहुल गांधी कहें तो गलत हो जाता है'

खरगे ने सदन के अंदर उन्हें न बोलने देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अडानी के मुद्दे पर हम जेपीसी बिठाने की मांग कर रहे हैं। मुझे 2 मिनट भी नहीं बोलने दिया गया। पीयूष गोयल को बोलने के लिए 10 मिनट दिया गया। हमारा माइक भी बंद कर दिया गया और हंगामा किया गया। लेकिन हम विक्रम बेताल की तरह इसके पीछे पड़े रहेंगे।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश विधानसभा में BBC की डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास, बोले शिवराज, डॉक्यूमेंट्री भारत की संप्रभुता पर हमला