गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather update: Hail will fall in Madhya Pradesh and Maharashtra, rain in Telangana
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 मार्च 2023 (10:01 IST)

Weather update : मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में गिरेंगे ओले, तेलंगाना में बारिश

Weather update : मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में गिरेंगे ओले, तेलंगाना में बारिश - Weather update: Hail will fall in Madhya Pradesh and Maharashtra, rain in Telangana
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। कहीं बारिश होगी तो कहीं गर्मी से राहत मिलने की उममीद है।

मौसम विभाग ने बताया दिल्ली में सोमवार को आसमान मे बादल छाए रहेंगे, जबकि बिहार और राजस्थान में अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर में मौसम साफ रहेगा। वहीं, दक्षिण-पश्चिम के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। जबकि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में ओले गिरने की संभावना है। वहीं तेलंगाना में बारिश हो सकती है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। रविवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री अधिक है और यह इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। आईएमडी के मुताबिक गर्मियों का मौसम 1 मार्च से शुरू होकर 31 मई तक रहता है।

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान मुख्य रूप से आसमान साफ रहने की उम्मीद है। वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम साफ रहने या हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान 4.2 पहलगाम में 0.6 और गुलमर्ग में 2.2 डिग्री सेल्सियस रहा। लद्दाख क्षेत्र के द्रास शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 11.6 और लेह में माइनस 3.6 रहा। जम्मू में 15.8, कटरा में 15.3, बटोटे में 10.5, बनिहाल में 5.6 और भद्रवाह में 7.5 न्यूनतम तापमान रहा।

एमपी और महाराष्ट्र में होगी ओलावृष्टि : दक्षिण मध्यप्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तरी कर्नाटक में बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होगी। 15 और 16 मार्च को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। इस सर्दी के मौसम में भारत पहले से ही औसत तापमान से ऊपर रहा है, दिसंबर और फरवरी 1901 के बाद से सबसे गर्म रहा है।
Edited by Navin rangiyal
ये भी पढ़ें
UP के बाराबंकी में 2 तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ से अधिक की स्मैक बरामद