• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. More seats in DU
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 मई 2016 (11:23 IST)

डीयू में 2000 सीटें बढ़ीं

More seats in DU दिल्ली विश्वविद्यालय
नई दिल्ली। बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार छात्रों के लिए 2000 सीटें बढ़ाई गई हैं।
विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वर्ष 2016-19 के स्नातक पाठ्यक्रम के प्रवेश परीक्षा वाले प्रोग्राम में नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं, जो 31 मई तक चलेंगी। एंट्रेंस परीक्षा 19 से 23 जून तक होगी और इसके परिणाम 4 जुलाई को घोषित होंगे।
 
बिना प्रवेश परीक्षा वाले कार्यक्रमों में दाखिले के लिए 28 मई से पंजीकरण शुरू होगा, जो 16 जून तक चलेगा। पहली कट ऑफ सूची 22 जून, दूसरी 26 जून, तीसरी 30 जून, चौथी 4 जुलाई और पांचवीं 8 जुलाई को जारी की जाएगी।
 
डीयू में दाखिले के लिए ऑफलाइन फॉर्म नहीं भरे जाएंगे। सारी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगी। विश्वविद्यालय में इस बार 2000 अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जा रही हैं। इससे छात्रों को राहत मिलने की उम्मीद है। दाखिले में छात्राओं को एक प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। (वार्ता)