शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Monsoon session
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 8 जुलाई 2017 (23:11 IST)

मानसून सत्र में इन मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है विपक्ष!

मानसून सत्र में इन मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है विपक्ष! - Monsoon session
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 16 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू हो रहा है और 11 अगस्त को समाप्त होगा। 
       
सूत्रों के अनुसार, सर्वदलीय बैठक संसद भवन परिसर में शाम सात बजे होगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा लोकसभा के सभी दलों के नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि उसी दिन सुबह संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार की ओर से भी सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। 
       
मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू हो रहा है और 11 अगस्त को समाप्त होगा। इस सत्र में सरकार कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी। विपक्षी दल इस सत्र के दौरान एकजुट होकर विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।
       
सिक्किम में सीमा पर चीन के साथ जारी तनाव, कश्मीर में गम्भीर स्थिति, पाकिस्तान के प्रति मोदी सरकार की नीति और गोरक्षकों के उत्पात जैसे मुद्दों पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस तथा कुछ अन्य पार्टियां सरकार की आलोचना कर रही हैं। कांग्रेस वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर भी सरकार को घेरने में लगी है। उसका कहना है कि जीएसटी का मौजूदा स्वरूप छोटे कारोबारियों के खिलाफ है। इससे तय है कि विपक्षी दल इन मुद्दों को संसद सत्र में भी जोरशोर से उठाएंगे। 
        
राष्ट्रपति पद के चुनाव में 17 विपक्षी दलों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ अपना संयुक्त उम्मीदवार उतारा है। कांग्रेस इस प्रयास में है कि विपक्ष की यह एकता संसद में भी दिखाई दे। जनता दल यू ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का साथ नहीं दिया है और ऐसी कोशिश हो रही है कि उसे भी अन्य मुद्दों पर साथ लिया जाए। (वार्ता)