गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mohan Bhagwat and Ratan Tata to share stage together
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 11 जुलाई 2018 (10:13 IST)

संघ प्रमुख भागवत के साथ मंच साझा करेंगे रतन टाटा

संघ प्रमुख भागवत के साथ मंच साझा करेंगे रतन टाटा - Mohan Bhagwat and Ratan Tata to share stage together
मुंबई। मशहूर उद्योगपति रतन टाटा अगले महीने मुंबई में होने वाले एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा करेंगे। 
 
इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी पिछले महीने नागपुर में आरएसएस के एक कार्यक्रम का हिस्सा बन चुके हैं। 
 
संघ के एक पदाधिकारी ने बताया, 'टाटा और भागवत नाना पालकर स्मृति समिति द्वारा 24 अगस्त को आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।' इस एनजीओ का नाम संघ प्रचारक नाना पालकर के नाम पर रखा गया। 
 
इस समिति का परिसर मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के पास है और यह अस्पताल के कैंसर मरीजों की मदद करता है। 
 
संघ के पदाधिकारी ने बताया कि टाटा इस परिसर का दौरा कर चुके हैं और वह एनजीओ के कार्य से परिचित हैं। (भाषा)