मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indigo offer : Now travel in plane in only 1212 RS
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 10 जुलाई 2018 (12:13 IST)

इंडिगो का सबसे सस्ता ऑफर, अब 1212 रुपए में बुक करें टिकट

इंडिगो का सबसे सस्ता ऑफर, अब 1212 रुपए में बुक करें टिकट - Indigo offer : Now travel in plane in only 1212 RS
नई दिल्ली। अपनी 12वीं सालगिरह मना रही इंडिगो एयरलाइन ने चार दिनों के लिए एक बेहद सस्ता ऑफर लांच किया है। इसके तहत आप मात्र 1212 रुपए में टिकट बुक करा सकते हैं। 
 
मंगलवार से शुरू हुए इस मेगा ऑफर में कंपनी अपनी एयरलाइन की 12 लाख सीटें भी सस्ती कर रही है। इंडिगो के मेगा ऑफर पर 25 जुलाई 2018 से 30 मार्च 2019 तक के लिए टिकट बुकिंग की जा सकती है। 
 
इंडिगो ने इस ऑफर के तहत 57 शहरों में 25 फीसदी डिस्काउंट ऑफर किया है। 10 जुलाई से 13 जुलाई तक चलने वाले इस मेगा ऑफर में टिकटें 1212 रुपए से शुरू हो रही हैं। बाकी टिकटों पर भी 25 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।
 
इंडिगो के चीफ स्ट्रैटजी ऑफिसर विलियम बूल्टर का कहना है कि 'इंडिगो 4 अगस्त 2018 को अपने 12 साल पूरे करने जा रहा है। इस मौके पर एयरलाइन ने 57 शहरों के लिए 12 लाख सीट की बुकिंग पर स्पेशल ऑफर दिया है। 
 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड से कम से कम 3000 रुपए तक का टिकट खरीदने पर लोगों को 5 फीसदी कैशबैक (अधिकतम 500 रुपए) का भी फायदा मिल सकता है।
ये भी पढ़ें
बरेली में तीन तलाक पीड़िता हारी जिंदगी की जंग, अस्पताल में मौत