शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi to Pakistan, Stop supporting Terrorism
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शुक्रवार, 27 मई 2016 (14:24 IST)

आतंकवाद का समर्थन बिलकुल बंद करे पाकिस्तान : मोदी

आतंकवाद का समर्थन बिलकुल बंद करे पाकिस्तान : मोदी - Modi to Pakistan, Stop supporting Terrorism
वॉशिंगटन। प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस्लामाबाद से किसी भी तरह के आतंकवाद पर पूरी तरह रोक लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील करते हुए कहा है कि भारत-पाक संबंध वास्तव में बहुत ज्यादा ऊंचाइयों पर पहुंच सकते हैं, बशर्ते पाकिस्तान अपनी ही बनाई हुई आतंकवाद की बाधा को हटा दे।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को 'द वॉल स्ट्रीट जनरल' की वेबसाइट पर टिप्पणियां पोस्ट करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि यदि पाकिस्तान खुद की थोपी हुई आतंकवाद की बाधा को हटा दे तो हमारे संबंध वास्तव में बहुत ज्यादा ऊंचाइयां हासिल कर सकते हैं।
 
उन्होंने लिखा कि हम पहला कदम उठाने के लिए तैयार हैं लेकिन शांति की राह अब एक दोतरफा मार्ग है तथा उन्होंने हमेशा यह कहा है कि एक-दूसरे से लड़ने के बजाय भारत और पाकिस्तान को मिलकर गरीबी के खिलाफ लड़ना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि स्वाभाविक तौर पर हम चाहते हैं कि पाकिस्तान अपनी भूमिका निभाए, लेकिन आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं हो सकता। यह तभी रुक सकता है, जब आतंकवाद को दिया जाने वाला हर प्रकार का समर्थन बंद किया जाए, फिर चाहे वह सरकार प्रायोजित आतंकवाद हो या सरकारेतर आतंकवाद। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पति को मिले पिटाई का हक, जानिए क्या है बिल की विवादास्पद सिफारिशें...