शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi Obama in Maan ki baat
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 28 जनवरी 2015 (10:28 IST)

मोदी ने बताया ‘ओबामा’ नाम का मतलब

मोदी ने बताया ‘ओबामा’ नाम का मतलब - Modi Obama in Maan ki baat
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की सह मेजबानी करते हुए ‘ओबामा’ के नाम का मतलब बताया। उन्होंने कहा कि इसका मतलब होता है वह जिसे आशीर्वाद प्राप्त है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा, 'कुछ लोग हैरानी जताते हैं कि ओबामा का क्या मतलब होता है। अफ्रीका के कुछ हिस्सों में बोली जाने वाली स्वाहिली भाषा में ओबामा का मतलब होता है, वह जिसे आशीर्वाद प्राप्त है। मुझे लगता है कि इस नाम के साथ उनके परिवार ने उन्हें एक बड़ा तोहफा दिया है।'
 
जब एक प्रश्नकर्ता ने दोनों नेताओं से पूछा कि क्या आज वे जिन पदों पर है, उसके बारे में उन्होंने कल्पना की थी, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तरह वह जब पहली बार व्हाइट हाउस देखने गए, वह भी लोहे की दीवार के पास खड़े हुए थे।
 
उन्होंने कहा, 'ऐसा मेरे साथ भी है। जब मैं पहली बार व्हाइट हाउस गया तो उसी दीवार के पास खड़ा रहा और अंदर देखा, मैंने निश्चित रूप से कभी नहीं कल्पना की थी कि मैं वहां का दौरा करूंगा, वहां रहने की बात छोड़ दीजिए। आपको पता है मुझे लगता है कि हम दोनों अपेक्षाकृत सादी पृष्ठभूमि से आने के साथ खुशकिस्मत रहे कि हमें एक असाधारण अवसर मिला।' (भाषा)