शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi is matchless : Jogi
Written By
Last Updated :धमतरी , शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (09:49 IST)

देश में मोदी के मुकाबले कोई नेता नहीं-जोगी

देश में मोदी के मुकाबले कोई नेता नहीं-जोगी - Modi is matchless : Jogi
धमतरी। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि इस समय देश में नरेन्द्र मोदी के मुकाबले किसी भी दल के पास ऐसा कोई नेता नहीं है। हालांकि उन्होंने मोदी के काम को लेकर कोई बात नहीं की।
    
जोगी गुरुवार को यहां संवाददाताओं से चर्चा के करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी छग जनता कांग्रेस (जोगी) पूरे दमखम से चुनाव में उतरेगी। उन्होंने ऐलान किया कि वे विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के खिलाफ  चुनाव लड़ेंगे और हर हाल में हराएंगे। राज्य में चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कहा किया हम शासन में आए तो कैप्सूल कोर्स चलाकर बेरोजगारों को चिकित्सा मित्र बनाएंगे।
   
किसी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन करने या अपनी कांग्रेस में वापसी से साफ इन्कार करते हुये जोगी ने कहा कि दिल्ली के इशारे पर चलने वाली राष्ट्रीय पार्टी छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं कर सकती। उन्होंने पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने के लिये आरक्षण की सुविधा देने को जरुरी बताया। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
बीएस-3 वाहनों पर प्रतिबंध पर बवाल, क्या बोले गडकरी...