गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi invites Rwanda entrepreneurs to invest
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 जुलाई 2018 (22:55 IST)

मोदी ने रवांडा के उद्यमियों को दिया निवेश का आमंत्रण

मोदी ने रवांडा के उद्यमियों को दिया निवेश का आमंत्रण - Modi invites Rwanda entrepreneurs to invest
किगाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवांडा के कारोबारियों को भारत में निवेश का आज आमंत्रण दिया तथा कहा कि देश में उन्हें हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी।

रवांडा की आधिकारिक यात्रा पर आए श्री मोदी ने यहां किगाली कन्वेंशन सेंटर में 'इंडिया - रवांडा बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए कहा रवांडा के कारोबारी अगर भारत में विकास करना चाहते हैं तो भारत उन्हें हर प्रकार की सुविधा देने के लिए तैयार है। मैं उन्हें निमंत्रण देता हूं।

उन्होंने भारतीय उद्योगों से भी रवांडा के विकास में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि रवांडा जिस आधुनिकता की दिशा में जा रहा है - चाहे बुनियादी ढाँचा हो या ग्रामीण विकास, आर्थिक गतिविधियां हों या छोटे उद्योगों का नेटवर्क खड़ा करना हो या कुटीर उद्योगों का - ये सारे विषय ऐसे हैं जिनमें भारत के व्‍यापार - उद्योग जगत के लोग मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत तेजी से विकास कर रहा है, लेकिन हमारा मंत्र तो सबका साथ, सबका विकास है। हम तो विकास करें ही, हमारे साथ जुड़कर चलने वाले सभी लोगों को विकास में मदद करें और हम साथ मिलकर के चलेगें।

प्रधानमंत्री ने उनके साथ गए व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से कहा कि रवांडा आने का मतलब होता है कि आप के लिए पूरे अफ्रीका के द्वार खुल जाते हैं क्‍योंकि चाबी यहां पर है। पूरे अफ्रीका में रवांडा के मॉडल की चर्चा होती है, उसके विकास और प्रशासन की चर्चा होती है।

अच्छा प्रशासन, विकास, लोगों की प्रगति और समृद्धि तथा सामाजिक शांति उनके केंद्र में है और हम भारत के लोगों की प्रकृति को ये चीजें बहुत भाती हैं। भारत और रवांडा के पुराने रिश्तों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के जोधपुर का एक परिवार 19वीं सदी के अंत में यहां आया था और तब से लगातार भारतीय लोग यहां आते रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भारत के 'मेक इन इंडिया' अभियान में भी रवांडा को साझेदार बनाना चाहते हैं। ऊर्जा और डेयरी क्षेत्र में दोनों देशों के बीच भागीदारी की बहुत संभावनाएं है। (वार्ता)