फरीदाबाद को मेट्रो की सौगात, ओआरओपी पर बड़ा ऐलान...
चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बदरपुर-एस्कॉर्ट्स मुजेसर मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व सैनिकों ने वन रैंक, वन पेंशन पर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा...
* जिन्होंने कुछ नहीं किया उन्हें सवाल पूछने का हक नहीं।
* कुछ लोग बयानबाजी कर राजनीतिक उल्लू सीधा कर रहे हैं।
* पे कमीशन नहीं है कमेटी।
* पूरी नौकरी करने पर भी वन रैंक वन पेंशन।
* 15 साल में नौकरी छोड़ने पर भी वन रैंक वन पेंशन।
* मजबूरन सेना छोड़ने वालों को भी वन रैंक वन पेंशन।
* वीआरएस के नाम पर भ्रमित किया जा रहा है।
* जवानों, आप ही देश की रक्षा करते हो, अगर यह मिलेगा तो सबसे पहले आपको ही मिलेगा।
* मेरी जिम्मेदारी 26 मई 2014 से।
* कुछ लोग जवानों को भ्रमित कर रहे हैं।
* पहले 500 करोड़ का मामला लगता था, हिसाब पता किया तो 8-10 हजार करोड़ का खर्चा।
* पुरानी सरकारों ने लिप सिम्पैथी जताई, काम नहीं किया।
* हमारे लिए पूर्व सैनिकों के सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं है।
* 42 साल बाद मैंने यह वादा निभाया।
* वहां मैंने वन रैंक, वन पेंशन का वादा किया था।
* जब पार्टी ने मुझे पीएम उम्मीदवार घोषित किया, तो मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ।
* यहां के हर नागरिक को स्मार्ट सिटी बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
* मुझे विश्वास है कि हरियाणा के दोनों शहर इस स्पर्धा को जीतेंगे।
* फरीदाबाद ने पहला मैच जीता लेकिन आगे स्पर्धा कठिन है।
* स्मार्ट सिटी की सूची में फरीदाबाद का भी नाम।
* हरियाणा को पहले भ्रूण हत्या के लिए जाना जाता था, अब यह बेटी बचाने के लिए पहचाना जाता है।
* कृष्ण को याद करते हैं तो द्वारका के साथ कुरुक्षेत्र भी याद आता है।
* पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन के लिए चिंतित। मेट्रो भी ग्रीन मूवमेंट में अपना योगदान दे रही है।
* फरीदाबाद में लघु भारत बसता है।
* फरीदाबाद मेरे लिए नया नहीं है, मैं यहां स्कूटर पर आया करता था।
* हरियाणा में मेट्रो आने से पर्यटन बढ़ेगा।
* मेट्रो यहीं से लौट नहीं जाएगी, यह वल्लभगढ़ तक जाएगी।
* हर गरीब को घर देना बड़ा काम, लेकिन कठिन काम ही हमें करना है।
* दुनिया के कई देशों की आबादी से ज्यादा घर बनाने हैं।
* घर भी वो हो, जिसमें बिजली हो, पानी हो, पास में स्कूल हो।
* तब तक हर गरीब के पास हो मकान।
* 2022 में भारत आजादी के 75 साल मनाएगा।
* इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास जरूरी।
* आगे बढ़ने का रास्ता सवा सौ करोड़ भारतीय।
* हमें टिकना नहीं, आगे बढ़ना है।
* दुनिया के आर्थिक पंडितों ने कहा कि भारत आंधी में भी टिका रहा।
* 15 माह के काम से देश आंधी-तूफान में भी टिका रहा।
* पुरानी सरकारों के कामों पर टिप्पणी कर मैं रुक नहीं सकता।
* 60 साल के काम अधूरे पड़े हैं।
* समस्याओं के समाधान की जड़ी-बूटी विकास है।
* देश राजनीति से नहीं, राष्ट्रनीति से चलता है।
* हरियाणा मेरा दूसरा घर, यहां के हर गली-मोहल्ले से परिचित हूं।
* आपके प्यार को ब्याज समेत लौटाऊंगा।
* मोदी ने लगवाए, 'जय जवान-जय किसान' के नारे।
* पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया बदरपुर-फरीदाबाद मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन।
* फरीदाबाद स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पहुंचे मोदी, कुछ ही देर में दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी।
* हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर भी प्रधानमंत्री के साथ।
* फरीदाबाद के बाटा चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे नरेंद्र मोदी।
* मेट्रो में एक लड़की ने ली मोदी के साथ सेल्फी।
* मेट्रो से फरीदाबाद जा रहे हैं मोदी।
* दिल्ली मेट्रो से सफर कर रहे हैं पीएम मोदी।
* दिल्ली के जनपथ मेट्रो स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी।
* प्रधानमंत्री इसके बाद हुड्डा मैदान में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।
* उनके साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री एम. वैंकेया नायडू, चौधरी बीरेंद्र सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल, बाबुल सुप्रियो, मधुसूदन प्रसाद और मंगू सिंह भी यात्रा करेंगे।
* मोदी मुजेसर मेट्रो स्टेशन पर एक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे तथा उसके बाद टिकट खरीदकर मेट्रो की यात्रा करेंगे।
* 14 किलोमीटर लंबे मार्ग पर होंगे 9 स्टेशन।
* इससे दिल्ली और फरीदाबाद के बीच प्रतिदिन यात्रा करने वाले लगभग दो लाख यात्रियों की न केवल चिर लम्बित मांग पूरी होगी, बल्कि उनकी यातायात सुविधा भी सुगम हो जाएगी।